Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़hindi diwas 2022 speech ideas know for school and college why hindi diwas is celebrated on 14th september in hindi

Hindi Diwas 2022: हिंदी दिवस पर भाषण देते समय ध्यान रखें ये बातें, दिल से सुनेगा हर कोई आपकी बात

Hindi Diwas 2022: हिंदी दिवस पर भाषण देते समय ध्यान रखें ये बातें, दिल से सुनेगा हर कोई आपकी बातHindi Diwas 2022: हिंदी दिवस पर भाषण देते समय ध्यान रखें ये बातें, दिल से सुनेगा हर कोई आपकी बात

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 14 Sep 2022 08:34 AM
share Share
Follow Us on

Hindi Diwas 2022 Speech Ideas: हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह खास दिन हिंदी भाषा के महत्व को पहचानते हुए युवा पीढ़ी को इसका अधिक बार उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस दिन स्कूल, कॉलेज में हिंदी दिवस के समारोह का आयोजन होता है। जिसमें कई तरह की गोष्ठियां और भाषण होते हैं। इन सभी समारोहमें विद्यार्थी और शिक्षक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। हिंदी दिवस के मौके पर विशेष भाषण का भी आयोजन होता है। अगर आप भी अपने स्कूल या कॉलेज में भाषण देने वाले हैं और थोड़ा नर्वस फील कर रहे हैं तो ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। 

हिंदी दिवस पर भाषण देने के टिप्स-
भाषण का हो मकसद-

हिंदी दिवस के मौके पर इसके महत्व और आरंभ के विषय पर तो सब बात करते हैं। लेकिन आप अपने भाषण को दूसरे से अलग करते हुए उसके मकसद के बारे में सोचें। ऐसा करने के लिए ऐसा कोई विषय लें, जिससे लोग जुड़ाव महसूस कर सकें। हिंदी की क्षति और बदलते समय में देसी भाषाओं के विदेशी भाषाओं से पिछड़ जाने जैसी बातों को भी अपने भाषण का हिस्सा बनाएं।

अपना भाषण खुद लिखें -
हिंदी दिवस पर भाषण लिखने के लिए आपको इंटरनेट परकई बढ़िया सुझाव मिल सकते हैं। लेकिन उनमें वो बात नहीं होगी जो आपके खुदके लिखे हुए भाषण में लोगों को नजर आएगी। आपके खुद के लिखे भाषण को आप दूसरों तक अच्छी तरह समझा और पहुंचा पाएंगे। 

लिखना है बेहतर- 
भाषण आपको चाहे कितने ही अच्छे से याद हो जाए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं का ध्यान रखना जरूरी है। इससे आप अगर हड़बड़ा भी जाएंगे तो आपको पता होगा कि अपनी पर्ची पर नजर मार सकते हैं, साथ ही आप किसी महत्वपूर्ण बिंदु को नहीं भूलेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें