Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़hina khan dulhan avatar for her new music video see beautiful pictures

दुल्हन के अवतार में नजर आईं हिना खान, ट्रेडिशनल लुक में ऐसे दिखें स्टाइलिश

हिना खान अपने स्टाइलिश अवतार के लिए जानी जाती हैं। बिग बॉस 11 में भी हिना फैशनेबल कपड़े पहनने की वजह से चर्चा में रहती थीं। वहीं, हिना का नाम उन सेलिब्रिटीज में शामिल किया जाता है, तो सोशल मीडिया पर...

Pratima Jaiswal लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली Sun, 15 Dec 2019 09:30 AM
share Share
Follow Us on

हिना खान अपने स्टाइलिश अवतार के लिए जानी जाती हैं। बिग बॉस 11 में भी हिना फैशनेबल कपड़े पहनने की वजह से चर्चा में रहती थीं। वहीं, हिना का नाम उन सेलिब्रिटीज में शामिल किया जाता है, तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में हिना खान का म्यूजिक वीडियो 'रांझणा' रिलीज हुआ है, जिसमें वह अपने खास दोस्त प्रियांक शर्मा के साथ नजर आ रही हैं।

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

 

इसी वीडियो में हिना खान ने दुल्हन के लुक में नजर आ रही हैं।इस लुक में हिना ने सुर्ख लाल रंग का जोड़ा लहंगा और मैचिंग ब्लाउज पहन रखी है। साथ में लाल रंग का दुपट्टा जिस पर गोल्डन कलर का बेहद खूबसूरत झालर वाला गोटा लगा हुआ है।

 

hina

 

साथ में हेवी चोकर नेकलेस, कानों में मैचिंग बड़े-बड़े झुमके और खूबसूरत हेवी मांगटीका। अपने दुल्हन वाले लुक को कम्प्लीट और परफेक्ट बनाने के लिए हिना खान ने हाथों में मेहंदी लगा रखी है, रेड और वाइट कलर का क्लासिक चूड़ा पहन रखा है, गोल्डन कलर के कलीरे और नाक में बड़ी सी नथ भी पहन रखी है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें