Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Happy Basant Panchami 2023 Shayari Message in Hindi

Happy Basant Panchami 2023: बंसत पंचमी पर अपनों को दें बधाई, भेजें ये शानदार शायरी मैसेज

Basant Panchami 2023: आज बसंत पंचमी का त्योहार है। इस दिन देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। इस खास मौके पर दोस्तों और परिवार के सदस्यों को विश करने के लिए यहां देखिए शानदार शायरी मैसेज

Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Jan 2023 10:14 AM
share Share
Follow Us on
Happy Basant Panchami 2023: बंसत पंचमी पर अपनों को दें बधाई, भेजें ये शानदार शायरी मैसेज

आज बसंत पंचमी का त्योहार है। इस साल यानी की 2023 में बसंत पंचमी 26 जनवरी को मनाई जा रही है। इस दिन देवी सरस्वती की अराधना की जाती है। बसंत पंचमी का त्योहार उमंग, उल्लास और सौन्दर्य ऋतु के आगमन का पर्व है। अगर आप इस खास दिन पर अपने दोस्तों रिश्तेदारों व प्रियाजनों को बधाई देने के लिए शानदार मैसेज की तलाश में हैं तो यहां देखिए शानदार शायरी मैसेज। 

1) फूलों की वर्षा शरद की फुहार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चन्दन की खुशबु अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सबको बसंत पंचमी का त्योहार
हैप्पी बसंत पंचमी


2) सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में खुशी लाएगा अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं


3) रंगों की मस्ती फूलों की बहार
बसंत की पतंगे उड़ने को है बेकरार
थोड़ी सी गर्मी हल्की सी फुआर
बहार का मौसम आने को तैयार
मुबारक हो आपको बसंत पंचमी का त्यौहार
हैप्पी बसंत पंचमी


4) आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से
विद्या मिले मां सरस्वती से
दौलत मिले मां लक्ष्मी से
खुशिया मिले रब से
प्यार मिले सब से यही दुआ है हमारी दिल से
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं


5) सहस शील हृदय में भर दे
जीवन त्याग से भर दे
संयम सत्य स्नेह का वर दे
मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी


6) लेके मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्योहार
आओ हम सब मिलके मनाये
दिल में भर के उमंग और प्यार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी


7) जमाने भर की याद में मुझे ना भुला देना
जब कभी याद आये तो जरा मुस्कुरा लेना
जिंदा रहे तो फिर मिलेंगे
वर्ना बसंत पंचमी में एक पतंग मेरे नाम का भी उड़ा लेना
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं


8) मां सरस्वती का बसंत है त्योहार
आपके जीवन में आये सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल
हर काम आपका हो जाये सफल
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनायें


9) जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग
बसंत पंचमी की बधाई


10) मां सरस्वती का वरदान हो आपको
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें