Glow In Face: चेहरे पर फटाफट चमक चाहिए तो ओट्स में मिलाकर लगाएं ये चीज
glowing face: रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है। ऐसे में सजधज कर भाई को राखी बांधने का क्रेज तो हर बहन को होता है। लेकिन चेहरे की डलनेस लुक बिगाड़ रही है तो बस फटाफट इस फेस पैक को लगा लें।
रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है। लेकिन चेहरे पर वो चमक नहीं दिख रही तो परेशान होने की जरूरत नही है। घर में रखें सामान से फटाफट स्किन को ग्लोइंग और टैनिंग फ्री बनाया जा सकता है। अक्सर चेहरे पर धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से डेड स्किन जमा हो जाती है। वहीं धूप की वजह से टैनिंग होने लगती है और चेहरा डल दिखने लगता है। अगर पार्लर जाकर फेशियल कराने का टाइम नही है तो बस इस फेस पैक की मदद से रातोंरात चेहरे पर चमक लौट आएगी।
लगाएं ओट्स का फेस पैक
ओट्स हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन है। जिसे ज्यादातर लोग खाना पसंद करते हैं। तो बस ओट्स के इन हेल्दी गुणों का फायदा चेहरे को भी मिल सकता है। बस इन दो चीजों के साथ मिलाकर फेस पैक तैयार करें।
फेस पैक बनाने के लिए चाहिए ये चीजें
एक चम्मच ओट्स
दो चम्मच बटरमिल्क या छाछ
आधा चम्मच शहद
कैसे बनाएं ओट्स फेस पैक
सबसे पहले ओट्स को पीसकर पाउडर बना लें। जिससे कि स्किन को नुकसान ना पहुंचे।
अब इस ओट्स पाउडर में बटरमिल्क या छाछ मिला लें। साथ में शहद मिक्स कर लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा लें। करीब 15-20 मिनट बाद जब फेस पैक सूख जाए तो इस पानी की मदद से साफ कर लें।
ओट्स फेस पैक में छाछ मिलाकर लगाने से स्किन की टैनिंग हट जाती है और साथ में ओट्स स्किन को नेचुरली ग्लोइंग और मॉइश्चराइज कर देता है। जिससे चेहरे पर चमक नजर आने लगती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।