Fennel seeds oil Benefits : टेंशन और पॉल्यूशन में रुक गई है हेयरग्रोथ, तो सौंफ का तेल आ सकता है आपके काम
फाइटोन्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर सौंफ से तैयार होने वाला तेल बालों की ग्रोथ में मददगार साबित होता है। जानते हैं सौंफ के तेल को तैयार करने की विधि और इससे मिलने वाले फायदे भी।
सौंफ को खाने से जहां डाइजेशन में सुधार होने लगता है। वहीं इससे तैयार तेल हेयरग्रोथ में भी कारगर साबित होता है। अक्सर, मौसम के करवट लेते ही बालों का टूटना, झड़ना और स्पिल्टएंडस की परेशानी दिनों दिन बढ़ने लगती है। इससे बालों का वॉल्यूम कम होने लगता है। दरअसल, स्कैल्प पर फ्री रेडिकल्स के कारण ऑक्सीडेटिव तनाव बढ़ने लगता है। जो बालों की समस्या को जन्म देता है। बचपन के दिनों में सर्दियों की वो धूप आज भी बहुत याद आती है। जब मां बालों में सौंफ के तेल से मसाज किया करती थीं। दरअसल, ढेर सारे पोषक तत्वों के अलावा फाइटोन्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर सौंफ से तैयार होने वाला तेल बालों की ग्रोथ में बेहद मददगार साबित होता है। जानते हैं सौंफ के तेल को तैयार करने की विधि और इससे मिलने वाले फायदे भी (fennel seeds oil for hair growth)। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Fennel seeds oil Benefits : टेंशन और पॉल्यूशन में रुक गई है हेयरग्रोथ, तो सौंफ का तेल आ सकता है आपके काम
सेहत संबंधी अन्य जानकारियों के लिए लॉग इन करें - हेल्थ शॉट्स हिन्दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।