न्यू ईयर पार्टी में ग्लोइंग और फ्रेश लुक पाने के लिए फॉलो करें ये मेकअप हैक्स follow these easy makeup hacks to get glowing and fresh look, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़follow these easy makeup hacks to get glowing and fresh look

न्यू ईयर पार्टी में ग्लोइंग और फ्रेश लुक पाने के लिए फॉलो करें ये मेकअप हैक्स

Makeup Tips for Fresh and Glowing Look : आप अगर किसी पार्टी के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको मेकअप सजेशन्स की जरूरत पड़ेगी, जिससे आप अपने लुक को और हाइलाइट कर सके। आइए, जानते हैं टिप्स

pratima लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 29 Dec 2022 02:08 PM
share Share
Follow Us on
न्यू ईयर पार्टी में ग्लोइंग और फ्रेश लुक पाने के लिए फॉलो करें ये मेकअप हैक्स

नए साल पर क्या आप डेट पर जा रहे हैं? आप अगर किसी पार्टी के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको मेकअप सजेशन्स की जरूरत पड़ेगी, जिससे आप अपने लुक को और हाइलाइट कर सके। पार्टी का मतलब ही हैप्पी और पॉजिटिव वाइब्स से है, इसलिए आपको हमेशा ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल करके अपना लुक क्रिएट करना चाहिए। आइए, जानते हैं कुछ टिप्स- 

ब्लश से बनेगी बात  
चमकदार बेस बनाने के लिए साटन-फ़िनिश फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल करते हुए स्पॉट हाइड करें। एक्सट्रा पाउडर को गालों से हटा दें। फोकस्ड ब्लश ब्रश को गालों पर अप्लाई कर लें। ध्यान रखें कि इससे पहले चेहरे को अच्छी तरह से हाइड्रेट जरूर कर लें। 


रेड लिपस्टिक 
गालों को हाइलाइट करने के बाद बारी आती है लिप्स की। आप फेस्टिव वाइब्स के हिसाब से लिप्स को हाइलाइट करें। आप रेड लिपस्टिक लगा सकते हैं। आप   लिप्स पर रेड लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम जरूर लगाएं। आप लिप पैंसिल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 

स्मोकी आंखें 
आपको अगर आंखों को हाइलाइट करना है, तो आप स्मोकी आइज क्रिएट कर सकते हैं। आप नेचुरल ब्लैक कलर की जगह गो-टू शैडो जैसे जेट ब्लैक और पर्पल ह्यू के बजाय एक गोल्डन आईशैडो भी चुन सकते हैं। पलकों पर ब्रॉन्ज मेकअप लगाएं।


पलकों को करें हाइलाइट 
पलकों को हाइलाइट करने के लिए आईलाइनर लगाएं और फेक आइलैशेज भी लगा सकते हैं। इसके ऊपर मस्कारा लगाएं। आपकी आंखें बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। आप चाहे, तो ब्लैक आईलाइनर लगाने की बजाय ब्लू या ग्रीन कलर का आईलाइनर भी लगा सकते हैं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।