Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Everyone should remember these things to maintain a positive atmosphere in home on Raksha bandhan

Positive Vibes on Rakhi : रक्षाबंंधन पर घर में पॉजिटिव माहौल बनाए रखने के लिए हर किसी याद रखनी चाहिए ये बातें

इस त्योहार के दौरान कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी बात पर घर का माहौल तनावपूर्ण हो जाता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप इस भावनाओं से भरपूर से इस त्योहार पर कोई ऐसी बात न निकल जाए, जिससे माहौल बिगड़े।

Pratima Jaiswal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 11 Aug 2022 01:37 PM
share Share
Follow Us on

रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के लिए नहीं बल्कि हर परिवार के हर सदस्य के लिए खास होता है। खुशियों के इस त्योहार के दौरान कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी बात पर घर का माहौल तनावपूर्ण हो जाता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप इस भावनाओं से भरपूर से इस त्योहार पर कोई ऐसी बात न निकल जाए, जिससे कि सभी का मूड खराब हो और रिश्ते अच्छे बनने की बजाय बिगड़ जाए। आइए, जानते हैं आज राखी पर आपको माहौल को पॉजिटिव बनाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

पुरानी बातें न निकालें 
सब परिवार साथ में बैठते हैं, तो मुमकिन है कि पुरानी बातें फिर से निकल आए। ऐसे में पुरानी लड़ाइयां, मतभेद के बारे में फिर से बात करके बहस बढ़ सकती है। ऐसे में अच्छा यही होगा कि पुरानी बातें न निकालें। 


ज्यादा उम्मीदें न थोपें 
रक्षाबंधन रिश्ते निभाने का दिन है। ऐसे में गिफ्ट्स या फिर किसी और लेन-देन के चक्कर में आकर ऐसी बातें न कहें, जिससे कि भाई या बहन को बुरा लगे। आपको उम्मीदों का बोझ किसी पर नहीं डालना है। 


शिकायतें लेकर न बैठें 
त्योहार के दिन कभी न कभी कुछ चीजें मैनेंज नहीं हो पाती हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि ज्यादा शिकायतें लेकर न बैठें। कहीं कोई कमी रह भी गई है, तो उसे खुद ठीक करने की कोशिश करें। 


मजाक करें, उड़ाएंं नहीं 
जब दो परिवार या लोग साथ बैठते हैं, तो हंसी-मजाक होना आम बात है लेकिन इसके चक्कर में कभी भी किसी को ऐसी बातें न कहें, जिससे कि किसी को चोट पहुंचे। मजाक उड़ाने से आपकी इज्जत कम होती है। साथ ही घर का माहौल भी खराब होता है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें