Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़effective roast turmeric homemade pack for tanning in hands and feet

हाथ-पैर में धूप से दिखने लगा है कालापन तो लगाएं ये होममेड पैक, दूर हो जाएगी टैनिंग

Homemade pack for tanning: धूप की वजह से हाथ-पैर की त्वचा का रंग काला हो गया है तो इस होममेड पैक को बनाएं और लगाएं। ये स्किन की टैनिंग को कुछ हफ्तों के इस्तेमाल में हटाने में मदद करेगा।

Aparajita लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 June 2023 12:15 PM
share Share

गर्मी और मानसून की तीखी धूप स्किन को जला देती है। जिसकी वजह से टैनिंग हो जाती है। अक्सर लोग चेहरे को तो ढंक लेते हैं लेकिन हाथ-पैर खुले रहते हैं। जिन पर धूप सीधी पड़ती है और स्किन काली हो जाती है। धूप से हो गई टैनिंग को दूर करने के लिए महंगे प्रोडक्ट और पार्लर पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस घर में रखें इन सामान की मदद से होममेड पैक तैयार कर लें। ये स्किन की टैनिंग को आसानी से दूर कर देंगे। सबसे खास बात कि इस होममेड पैक को छोटे बच्चों को भी लगाया जा सकता है। जिनकी रंगत अक्सर आउटडोर गेमिंग की वजह से फीकी पड़ जाती है। तो चलिए जानें कैसे बनाएं इफेक्टिव होममेड पैक फॉर टैन स्किन।

2 चम्मच हल्दी
1 चम्मच शहद
2 चम्मच कच्चा दूध

होममेड पैक को बनाने का तरीका
हाथ-पैर पर होममेड पैक लगाने के लिए सबसे पहले हल्दी को किसी पैन में ड्राई रोस्ट कर लें। धीमी आंच पर हल्दी को सुनहरा भून लें। फिर इसे ठंडा कर लें। जब हल्दी ठंडी हो जाए तो किसी बाउल में निकाल लें। अब इस भुनी हल्दी में शहद और कच्चा दूध मिला कर पेस्ट तैयार कर लें। 

हाथों-पैरों पर इस होमेमेड हल्दी के पैक को लगा लें। हल्का सा जब ये पैक सूखने लगे तो कॉटन को गुलाबजल में भिगो लें। अब इस भीगे कॉटन से हल्के हाथों से रगड़ें। अच्छी तरह से रगड़कर इसे करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर नॉर्मल तापमान के पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें। हाथ-पैरों की टैनिंग हटाने के लिए ये नुस्खा बड़े काम का है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख