Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़effective homemade body scrub for glowing skin how to make at home

Body Care: होममेड बॉडी स्क्रब से पूरी बॉडी की स्किन को बना सकती हैं ग्लोइंग, जानें बनाने का तरीका

Body Care: चेहरे के साथ ही हाथ-पैर और पूरी बॉडी की स्किन को क्लियर रखना जरूरी होता है। ये ना केवल हेल्दी है बल्कि खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ाता है। ऐसे में केवल बॉडी वॉश की नहीं स्क्रब की जरूरत होती

Aparajita लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 Sep 2023 06:32 AM
share Share

चेहरे को ग्लोइंग बनाने के साथ हाथ-पैरों और बॉडी के दूसरे पार्ट्स को भी क्लीन और ग्लोइंग रखना जरूरी होता है। इससे ना केवल स्किन की हेल्थ अच्छी रहती है बल्कि क्रॉप टॉप और स्टाइलिश आउटफिट में स्किन ग्लो करती दिखती है। बॉडी पार्ट्स में पसीने और धूल से डेड स्किन जम जाते हैं जो कि केवल सोप या बॉडी वॉश से साफ होते। बॉडी स्क्रब डेड स्किन को साफ कर चमकाने में मदद करती है। लेकिन मार्केट में मिलने वाले बॉडी स्क्रब अगर आपको महंगे लगते हैं तो इसे घर में भी आसानी से बनाया जा सकता है। होममेड कॉफी स्क्रब बनाने के लिए बस इन चीजों की जरूरत पड़ेगी।

होममेड बॉडी स्क्रब बनाने की सामग्री
-एक कप शुगर
-एक कप कॉफी
-2 चम्मच नारियल का तेल
-1 चम्मच बॉडी वॉश
-1 चम्मच शहद

कांच के जार में इन सारी चीजों मिलाकर अच्छी तरह से चम्मच से मिक्स करें। रोजाना इस बॉडी स्क्रब से स्किन को साफ करेंगे तो पहले दिन से ही असर दिखने लगेगा। हाथ-पैर के साथ ही पूरी स्किन ग्लो करेगी। 

होममेड स्क्रब को रोजाना लगाने के फायदे
-बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है। जिससे स्किन शाइन करतीह है।
-डेड स्किन आसानी से निकल जाते हैं और जमा नहीं होते। जिससे स्किन नेचुरल कलर में दिखती है। 
-धूप से होने वाली हाथ-पैरों पर टैनिंग दूर होती है। 
-बॉडी और हिप पर निकलने वाले एक्ने दूर होते हैं। 
-स्किन के बिग पोर्स और सेल्यूलाइट को हटाने में मदद मिलती है।
-ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होने से स्किन टाइट रहती है और प्रीमेच्योर एजिंग नहीं दिखती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख