बेबी बॉय को दें प्यारा और यूनिक नाम, यहां देखें Wisdom मीनिंग वाले Names
बेबी बॉय के लिए अगर आप नाम की तलाश कर रहे हैं तो हम आपकी तलाश खत्म करने के लिए लेकर आए हैं लड़कों के प्यारे और यूनिक नाम की लिस्ट इन सभी नाम का मतलब बुद्धिमान है, तो यहां देखें Baby Names
कहते हैं कि बच्चे के जन्म के बाद से मां-बाप का जीवन पूरी तरह से बदल जाता है। हर माता पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा रूपवान होने के साथ बुद्धिमान भी हो। अगर आप भी ऐसी ख्वाहिश रखते हैं तो अपने बच्चे को ऐसा नाम दे सकते हैं जिसका अर्थ बुद्धिमान हो। यहां हम बता रहे हैं बेटों के लिए कुछ ऐसे यूनिक नाम जिनका अर्थ बुद्धिमान (Wisdom)से जुड़ा है।
बच्चों को एक अच्छा और मीनिंगफुल नाम देना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि नाम हमारी पर्सनैलिटी को बताता है। ऐसे में इस बात का ध्यान जरूर रखें कि जब आप बच्चे को नाम दें तो उस नाम का मतलब पॉजिटिव हो।
यह भी पढ़ें: April Born Baby Names: अप्रैल में जन्में बच्चों का रखें ट्रेडिशनल और मॉडर्न नाम, कभी पुराने नहीं होते ये नेम्स
बेटे का नाम जिसका अर्थ बुद्धिमान है (Baby Boy Name Meaning Wisdom)
आरिव (बुद्धि के राजा)
आरयव (समझदार और जानकार)
अभिज्ञान (ज्ञान का स्रोत)
अधित (बुद्धिमान)
अनुभव (कौशल)
अनुांश (अपार ज्ञान)
आर्यव (समझदार)
अश्वत (ज्ञान का पेड़)
अथर्व (वेद का जानकार)
भास्कर (बहुत ज्ञानवान)
बुद्धा (आत्मज्ञानी )
चेतनदीप (ज्ञान की चमक)
देव्य (आध्यात्मिक)
ऋषि (जानकार)
दीक्षित (ज्ञान देने वाला)
एकायवन (जानकार)
हर्षिता (गहरा ज्ञान)
जयकिशन (ज्ञान की शक्ति)
खबीर (जानकार)
मनसविन (चतुर और बुद्धिमान)
मोनिट (ज्ञानी व्यक्ति)
निधिशा (कौशल)
नुवेश (कौशल)
प्रज्ञ्ने (विद्वान)
समविद (ज्ञान)
त्रिभवन (तीनों लोकों का ज्ञान)
वेदांग (पवित्र ज्ञान का हिस्सा)
विद्यानन्द (जो अपने ज्ञान से खुश है)
लड़कों के यूनिक नाम
अपने बेबी बॉय को अगर आप कुछ युनीक नाम देना चाहते हैं तो इन नामों में से एक नाम चुन सकते हैं जैसे मंजुल (सुंदर), सुवेश (बेहद खूबसूरत), जीशु (दयालू), दिव्यंत (रूपवान), अभिनव (हमेशा नया), अंकुर (अंकुरित), आदी (शुरुआत), रेने (दोबारा)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।