Baby Names List: अपनी आंखों के तारे को दें 'स्टार' मतलब वाला नाम, हर काई हार बैठेगा दिल
Baby Name Meaning Stars:अपने न्यू बॉर्न बेबी के लिए आप कोई ऐसा नाम चुन सकते हैं जिसका मतलब अलग और प्यारा हो। अगर आप भी अपने बच्चे के लिए नाम तलाश रहे हैं, तो उसे 'स्टार' मतलब का नाम दे सकते हैं।
पेरेंट्स के लिए उनका बच्चा कीमती होता है। पैरेंट्स एक पल के लिए भी अपने बच्चे को अपनी आंखों से ओझल नहीं होने देते हैं और उसे अपनी आंखों का तारा मानते हैं। अगर आप भी अपने बच्चे के लिए नाम तलाश रहे हैं, तो उसे 'स्टार' मतलब का नाम दे सकते हैं। यहां बेबी नेम लिस्ट दी है। इसमें से जो नाम आपको पसंद हो, आप उसे चुन सकते हैं। देखिए, स्टार मीनिंग वाले बेबी नेम लिस्ट-
यह भी पढ़ें: Baby Girl names: 'D' से शुरू होते हैं ये प्यारे नाम, सुनते ही खुश हो जाएगा आपका दिल
बेबी बॉय के लिए स्टार मीनिंग वाला नाम
अनोश- खूबसूरत सुबह और एक सितारे का नाम
आकाशदीप- आसमान का तारा
अनूश- तारा
आराहा- मार्गदर्शक सितारा
बहुल- एक तारा
धनीष- सितारा और एक नक्षत्र का नाम
ध्रूव- ध्रुवीय तारा
ध्रूवांश- ध्रुवीय तारे का हिस्सा
जयंत- तारा
काश्विन- तारा
रेहान- राजा, तारा
साकीब- चमकता तारा
सिमक- आर्कटुरस तारा
सुहैल- एक तारे का नाम
तारीक- सुबह का तारा
तरनजोत- तारा
उदयथ- एक सितारा, उभरता हुआ
वैशांत- शांत और चमकता सितारा
बेबी गर्ल के लिए स्टार मीनिंग वाला नाम
अथीरा- सितारे का नाम
अमारा- चमकता सितारा
अनुषा- एक तारा
अरुणदति- तारा
अश्विना- स्टार का बच्चा
चांदनी- तारा, नदी
चुमकी- सितारा
दनिका- सुबह का तारा
धनिष्ठा- एक तारा
ध्रवा- ध्रुवीय तारा
काश्वी- चमकता
काश्विनी- तारा
क्रूतिका- तारा
नीहारिका- सितारों का गुच्छा
शामसिआ- चमकता तारा
सोहा- एक सितारे का नाम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।