Covid-19:कोरोना वायरस को हराने के लिए पीएम मोदी की 7 अपीलों के पीछे हैं ये 7 बड़ी वजह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग में जीत के लिए देशवासियों को सात मंत्र दिए हैं। इनमें सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन पर सख्ती से अमल के साथ ही बुजुर्गों-बीमारों का ख्याल रखना,...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग में जीत के लिए देशवासियों को सात मंत्र दिए हैं। इनमें सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन पर सख्ती से अमल के साथ ही बुजुर्गों-बीमारों का ख्याल रखना, गरीबों-जरूरतमंदों-घरेलू कर्मचारियों के प्रति दयाभाव दिखाना, चेहरा ढंकने के साथ ही प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय करना तथा कोरोना योद्धाओं को वाजिब सम्मान देना शामिल है। आइए जानें, देशवासियों से प्रधानमंत्री की इन सात अपील के पीछे की वजहें क्या हैं...
1.बुजुर्गों, लंबी बीमारी से जूझ रहे लोगों का ख्याल रखें
वजह :
-ढलती उम्र में संक्रामक तत्वों से लड़ने में मददगार बी और टी कोशिकाओं का उत्पादन घटने से रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ने लगती है
-63% मौतें भारत में कोरोना से 60 पार लोगों की हुई, चीन में इस जानलेवा वायरस की जद में आने वाले 80% मरीज 60 वर्ष से अधिक उम्र के
-13.2% हृदयरोगियों, 9.2% डायबिटीज पीड़ितों, 8.0% श्वासरोगियों और 7.6% कैंसर के मरीजों में अधिक पाई गई है कोरोना से मौत की दर
2.चेहरा ढकें, लॉकडाउन-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
वजह :
-5 गुना तक संक्रमण का खतरा घटने की बात सामने आई है चेहरा ढंकने से कोलंबिया यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न संस्थानों के अध्ययन में
-6 से 13 मीटर के दायरे में फैल सकते हैं संक्रमित के बोलने, सांस लेने, खांसने, छींकने के दौरान निकलने वाले एयरोसेल (पानी की सूक्ष्म बूंदें)
-अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम विभाग ने वायरस की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के अनुपालन को जरूरी बताया
3.प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गर्म पानी, काढ़ा पिएं
वजह
-चिकित्सा जगत के पास कोरोना के इलाज में कारगर दवा-टीका उपलब्ध नहीं, इसलिए खानपान-व्यायाम के जरिये प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना जरूरी
-आयुष मंत्रालय ने सुबह खाली पेट एक चम्मच च्यवनप्राश खाने की सलाह दी, दिन में एक से दो बार हल्दी मिला दूध, काढ़ा, ग्रीन टी पीने को कहा
4.आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करें
-यह ऐप ब्लूटूथ-जीपीएस सहित अन्य लोकेशन फीचर की मदद से किसी इलाके में मौजूद संक्रमितों की जानकारी देता है, ताकि लोग कोरोना के खतरे का आकलन कर सकें
-आरोग्यसेतु के इस्तेमाल के लिए यूजर को फोन का ब्लूटूथ ऑन कर सेटिंग में दिए ‘लोकेशन’ फीचर में जाकर ‘लोकेशन शेयरिंग’ में मौजूद ‘ऑलवेज’ विकल्प को चुनना होगा
5.घरेलू नौकर, कर्मचारियों को काम से न निकालें
-25 फीसदी ग्रामीण और 12 प्रतिशत शहरी परिवार रोजी-रोटी के लिए घरों-उद्योगों में छोटे-मोटे कामकाज पर निर्भर
-70 फीसदी वेतनभोगी के पास लिखित कॉन्ट्रैक्ट नहीं, इनमें से आधे से ज्यादा को सवैतनिक अवकाश नहीं मिलता
6.प्रतिबंधों से प्रभावित गरीबों, जरूरतमंदों की मदद करें
-सीमाएं सील और यातायात साधन बंद होने से बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूर शहरों में फंसे, झुग्गी-झोपड़ी के लोगों के सामने खाने का संकट खड़ा हुआ
-बड़ी संख्या में किरायेदारों को घर से बाहर निकाले जाने का डर सता रहा, ऐसे लोगों को खाना-दवा उपलब्ध कराएं, किराया तुरंत देने का दबाव न बनाएं
7.डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी का सम्मान करें
-देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना प्रभावित इलाकों में सर्वे के लिए पहुंची स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की टीमों से बदसलूकी की शर्मनाक खबरें सामने आ रहीं
-लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने की कोशिशों में जुटे पुलिसकर्मियों पर चाकू-तलवार तक से हमला किया गया, पंजाब में एक पुलिसकर्मी का हाथ काटा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।