जब दीपिका पादुकोण का फैशन सेंस नहीं आया किसी को रास, इन लुक्स के लिए डीपी को मिली थी स्टाइलिस्ट बदलने की सलाह
दीपिका पादुकोण को फैशनेबल अंदाज के लिए जाना जाता है। डीपी के स्टाइलिश आउटफिट्स को काफी पसंद भी किया जाता है। हालांकि, उनके ज्यादातर स्टाइल हॉलीवुड से कॉपी किए हुए होते हैं। कई मौकों पर हॉलीवुड से...
दीपिका पादुकोण को फैशनेबल अंदाज के लिए जाना जाता है। डीपी के स्टाइलिश आउटफिट्स को काफी पसंद भी किया जाता है। हालांकि, उनके ज्यादातर स्टाइल हॉलीवुड से कॉपी किए हुए होते हैं। कई मौकों पर हॉलीवुड से कॉपी करने के चक्कर में दीपिका ट्रोलर्स के निशाने पर आने के साथ फैशन इंडस्ट्री में उनके फैशन को ब्लंडर तक कहा गया है। वहीं, कई यूजर्स ने उन्हें स्टाइलिस्ट बदलने तक की सलाह दे दी. आइए, एक नजर उनके ऐसे अंदाज पर, जो फैंस को रास नहीं आए-
द बार्बी लुक
दीपिका ने मेट गाला 2019 में अपनी ड्रमैटिक अपीयरेंस के लिए पिंक मैटलिक गाउन चुना था, जिसे प्रिंसिस गाउन जैसी लेयर्स दी गई थीं। इसे बनाने में करीब 160 घंटे लगे थे, क्योंकि गाउन की एम्ब्रॉइडरी हाथों से की गई थी। इस स्ट्रैपलेस गाउन को Zac Posen ने डिजाइन किया था। दीपिका के इस फैशन का काफी मजाक बना था। उनके गाउन के अलावा उनके ओवर द टॉप हेयरस्टाइल की भी काफी बुराई हुई थी।
रेड हाई स्लिट
2018 में हुए मेट गाला के लिए दीपिका ने वन शोल्डर को हाफ बो रेड हाई स्लिट को चुना था। Prabal Gurung के डिजाइन किए इस गाउन के साथ दीपिका ने डायमंड स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने थे। यह स्टाइल कुछ लोगों ने पसंद किया लेकिन थीम के हिसाब से दीपिका खुद को प्रेजेंट करने में बुरी तरह असफल रही थी। 2018 की थीम "Heavenly Bodies: Fashion and the Catholic Imagination" रखी गई थी। ऐसे में दीपिका के लुक को लोग कहीं से भी थीम से नहीं जोड़ पाए।
ब्लैक बॉडी सूट
दीपिका ने ब्लैक बॉडी सूट पहनकर फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस ड्रेस में दीपिका बेहद अजीब लग रही थीं। कई यूजर्स सोशल मीडिया पर इस ड्रेस का नाम पूछते हुए नजर आए। बात करें इस ड्रेस की, तो ड्रेस का एक और खास डिजाइन उसका हुड था। इससे दीपिका के सिर को आधा कवर किया गया और आगे के बालों को वेवी लुक देते हुए खुला छोड़ा गया था। दीपिका ने इसमें अपनी फिट बॉडी को और फ्लॉन्ट करते हुए ब्लैक हाई हील्स भी कैरी की थी। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से यह पता चलता है कि उनकी यह ड्रेस Balmain ब्रैंड की थी।
लाइट ग्रीन गाउन
72वें कान फिल्म फेस्टिवल 2019 में दीपिका रेड कारपेट पर लाइम ग्रीन कलर की ड्रेस में नजर आई थीं। दीपिका के इस गाउन को Giambattista Valli ने डिजाइन किया था। इस लुक में उन्होंने गाउन के साथ ही सिर पर एक एक गुलाबी पगड़ी पहनी थी। इससे उनका लुक सबसे अलग लग रहा था लेकिन फैंस को यह ड्रेस कुछ खास नहीं लगी किसी ने इसे बाथिंग स्क्रब कहा तो किसी ने इसे बच्चों वाला हेयर बैंड बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।