Celebrating Divorce: एक टॉक्सिक रिश्ते में घुटते रहने से अच्छा है, अलग होने का जश्न मनाना celebrating-divorce-celebrating-separation-is-better-than-suffocating-in-a-toxic-relationship, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़celebrating-divorce-celebrating-separation-is-better-than-suffocating-in-a-toxic-relationship

Celebrating Divorce: एक टॉक्सिक रिश्ते में घुटते रहने से अच्छा है, अलग होने का जश्न मनाना

तमिल टीवी अभिनेत्री शालिनी के डाइवोर्स फोटोशूट के बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। मेंटल और इमोशनल हेल्थ के लिए किसी टॉक्सिक रिश्तें में फंसे रहने से तो बेहतर ही है अपनी आज़ादी का जश्न।

Yogita Yadav टीम हेल्थशॉट्स, नई दिल्लीWed, 3 May 2023 12:44 PM
share Share
Follow Us on
Celebrating Divorce: एक टॉक्सिक रिश्ते में घुटते रहने से अच्छा है, अलग होने का जश्न मनाना

“तलाक की प्रक्रिया इतनी जटिल, शर्मनाक और तनावग्रस्त है कि कई बार आत्महत्या करने का भी ख्याल आया। लगता था कि शादी करना ही गुनाह हो गया। आपका व्यवहार, चरित्र और बुद्धिमानी कई-कई बार, कई जगहों पर लांछित की जाती है। कमाल यह कि इसका खर्च भी आप ही उठा रहे हाेते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं एक इंटरव्यू के दौरान मुझे इसलिए खारिज कर दिया गया कि मेरा तलाक का केस चल रहा है। सोचिए तलाक को लेकर अब भी हमारे समाज की मानसिकता क्या है!” एक बड़ी कॉरपोरेट कंपनी में नौकरी करने वाली वंदना अपनी तकलीफ बताते हुए भावुक हो जाती हैं। वे मानती हैं कि टॉक्सिक रिश्ते को ढोने से अलग हो जाना ज्यादा बेहतर है। जबकि ट्रोलर इन दिनों तमिल अभिनेत्री शालिनी के पीछे पड़े हैं। जिन्होंने तलाक (Celebrating Divorce) के बाद फोटो शूट करवाया और तलाक को फेलियर मानने से इनकार कर दिया। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -Celebrating Divorce : एक टॉक्सिक रिश्ते में घुटते रहने से अच्छा है, अलग होने का जश्न मनाना

 

 

सेहत संबंधी अन्य जानकारियों के लिए लॉग इन करें - हेल्थ शॉट्स हिन्दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।