Motivational Quotes: ए मंजिल के मुसाफिर...मोटिवेशनल बातों के साथ करें दिन शुरू
Motivational Quotes: दिन की शुरुआत कुछ पॉजिटिव बातों के साथ करने से दिन अच्छा गुजरता है। साथ ही काम करने के लिए एक नई एनर्जी मिलती है, जिससे दिनभर के सारे कामों को करने में मन लगा रहता है।
जिंदगी में कई बार फेलियर का शिकार होने की वजह से लोग फ्रस्टेड हो जाते हैं। जिसकी वजह से उनके दिमाग में हमेशा निगेटिव थॉट्स ही आते हैं। ऐसे निगेटिव इंसान को पॉजिटिव सोच की ओर झुकाने के लिए ये खूबसूरत मोटिवेशनल कोट्स बहुत अच्छे हैं। अगर आपके आसपास भी कोई शख्स निगेटिविटी का शिकार है तो उसे इन मोटिवेशनल मैसेज के साथ पॉजिटिव सोचने के लिए मोटिवेट करें।
Best Motivational Thoughts
कठिन रास्तों से कभी ना घबराएं क्योंकि
कठिन रास्ते हमेशा खूबसूरत मंजिल की ओर लेकर जाते हैं ।
तकदीर भी बदलेगी,
तस्वीर भी बदलेगी!
तू हिम्मत ना हार मेरे दोस्त,
तेरे हाथों की लकीरें भी बदलेगी ।
अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा आसमान बाकी है !
जिन्होंने मुझे ठुकरा दिया मेरा वक्त देख कर,
में कसम खाता हूं,
एक दिन ऐसा वक्त लाऊंगा कि
मुझसे मिलना पड़ेगा उन्हें वक्त लेकर ..
सफलता इसमें नहीं है कि आप कितने बड़े सपने देखते हैं,
बल्कि सफलता इस बात में है कि
आप अपने छोटे से छोटे सपने को भी कितने जुनून से पूरा करते हैं।
जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है वहां नसीबों को
भी झुकना पड़ता है ।
हर उस चीज में Risk लो जो तुम्हारे सपने को सच करने में मदद करें ।
कुछ भी Impossible नहीं है इस दुनिया या तो
आपकी संगति बुरी है या आपकी सोच छोटी है
ए मंजिल के मुसाफिर, हौसले की तरकस में मंजिल का वो तीर जिंदा रख,
हार जाओ तुम जिंदगी में सब कुछ फिर भी जीतने का उम्मीद जिंदा रख ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।