Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़best and worst months for new job to look for a job know the interesting facts

Job Change! इन 3 महीनों में भूलकर भी न बदलें जॉब, जानें नई नौकरी के लिए सबसे बेस्ट टाइम

क्या आप जॉब बदलने के बारे में सोच रहे हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो जॉब स्विच करने से पहले आपको जॉब तलाशने का सबसे बेस्ट वक्त जान लेने चाहिए।कभी-कभी ऐसा होता है कि हम जॉब तलाशने के लिए अपनी पूरी...

Pratima Jaiswal लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली Thu, 16 Jan 2020 05:22 PM
share Share

क्या आप जॉब बदलने के बारे में सोच रहे हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो जॉब स्विच करने से पहले आपको जॉब तलाशने का सबसे बेस्ट वक्त जान लेने चाहिए।कभी-कभी ऐसा होता है कि हम जॉब तलाशने के लिए अपनी पूरी मेहनत लगा देते हैं लेकिन फिर भी हमें कोई नई ऑपनिंग की जानकारी नहीं मिल पाती। ऐसे में एक बार महीनों पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है कि आप कौन से महीने में जॉब तलाश रहे हैं।

 

जनवरी, फरवरी और मार्च हैं बेहतर महीने 
वो कंपनी जिनका फाइनेंशियल ईयर जनवरी से शुरू होता है और दिसम्बर में खत्म हो जाता है, ऐसी कंपनी में जॉब ऑप्शन देखने का सबसे सही होता है।इन महीनों में नई भर्तियां निकाली जाती हैं।

 

अप्रैल, मई, जून हैं सबसे बेस्ट महीने 
जिन कम्पनीज में मार्च में फाइनेंशियल ईयर खत्म हो जाता है।वहां अप्लाई करने के लिए यह सबसे बेस्ट महीने होते हैं।फाइनेंशियल ईयर खत्म होने पर कंपनी नई भर्तियों के लिए नए सिरे से वार्षिक प्लान और पॉलिसी पर काम करती है, जिससे आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है।इन महीनों में कंपनी में काम करने वाले पुराने लोग जॉब छोड़ रहे होते हैं, ऐसे में नए कर्मचारियों के लिए यह मौका  सबसे बेस्ट होता है।

 

office

 

जुलाई, अगस्त और सितम्बर जॉब बदलने के लिए सबसे बुरा टाइम 
ज्यादातर लोगों के दिमाग में रहता है कि नए साल में नई जॉब के साथ शुरुआत करेंगे, ऐसे में इन महीनों में वो जॉब तलाशना शुरू कर देते हैं।ये महीने जॉब के लिहाज से सबसे बेकार महीने इसलिए हैं क्योंकि ज्यादातर कम्पनीज अपने यहां साल के शुरुआत में भर्तियां कर चुकी होती हैं।ऐसे में अगर आपको जॉब मिल भी जाती है, तो फायदे बहुत कम मिल पाते हैं, इसलिए नई जॉब करने के लिए यह महीने सबसे बेकार हैं।


अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर होता है औसत वक्त 
इन महीनों में सबसे ज्यादा फेस्टिवल आते हैं।इन महीनों में कर्मचारी रिलेक्स मूड में होकर छुट्टियों पर निकल जाते हैं।ऐसे में कंपनी भी आने वाले साल के लिए नई प्लानिंग में लग जाती है। इन महीनों को जॉब बदलने के लिए औसत माना जाता है। ऐसे में आप इन महीनों में रिज्यूम भेजने के लिए ट्राई कर सकते हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें