Rangoli Design: बसंत पंचमी पर घर में बनाएं फूलों की रंगोली, फटाफट बनकर होगी तैयार
Basant Panchami Rangoli Design: बसंत पंचमी के दिन घर को सजाने के लिए फूलों की मदद से रंगोली बना सकते हैं। यहां कुछ बेहतरीन डिजाइन्स हैं जिन्हें फटाफट बनाया जा सकता है। देखिए, फूलों की रंगोली के डिजाइन
बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के लिए भी जाना जाता है। इस बार बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी को है। इस दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती है। कहते हैं कि जो ज्ञान वाणी और देवी मां सरस्वती की उपासना करता है उसे ज्ञान की प्राप्ति होती है। इस दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं और इस दिन पीले रंग की खास डिशेज भी तैयार की जाती हैं। सरस्वती पूजा के दिन लोग घर को खूबसूरती से सजाते हैं। ऐसे में अगर आप घर के आंगन में रंगोली बनाना चाहते हैं तो यहां हम लेकर आए हैं फूलों से बनी रंगोली के कुछ बेहद खूबसूरत डिजाइन जिसे आप फटाफट बना सकते हैं।
फूलों से अलग-अलग तरह के डिजाइन वाली रंगोली बनाई जा सकती है। इस तरह की रंगोली बनाने के लिए कुछ रंग बिरंगे फूलों को लें और फिर डिजाइन तैयार करें। फूलों से बना मोर रंगोली डिजाइन दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है। आप अपनी पसंद के फूलों से इस तरह की रंगोली को बना सकते हैं।
रंगोली के डिजाइन भी काफी अच्छे हैं और आसान है। दो या तीन रंगों के फूलों से आप इस तरह के रंगोली डिजाइन को तैयार कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।