Bakrid Makeup: पसीने में बह जाता है फाउंडेशन तो अपनाएं ये ट्रिक्स, लंबे समय तक दिखेंगी फ्रेश
Bakra Eid Makeup Tips 2023: रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल बकरा ईद 29 जून को है। इस दिन महिलाएं खूब अच्छे से सजती संवरती हैं। लेकिन तेज गर्मी आपके लुक को खराब कर सकती है। यहां जानिए मेकअप टिप्स
रिपोर्ट्स की मानें तो बकरी ईद 29 जून की है। इस खास दिन पर महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं और मेकअप भी करती हैं। अगर आप फ्लॉलेस स्किन पाने के लिए मेकअप कर रही हैं तो आपको इसे करने के सही स्टेप्स पता होने चाहिए। अगर आप सही तरह से मेकअप स्टेप्स फॉलो नहीं किए जाते हैं तो स्किन भद्दी दिख सकती है। हालांकि, कुछ लोगों की शिकायत रहती है कि सही स्टेप्स फॉलो करने के बाद भी उनका मेकअप पैची हो जाता है और स्किन काली दिखने लगती है। ऐसा अक्सर गर्मी के मौसम में होता है। इस परेशानी से निपटने के लिए कुछ ट्रिक्स को अपनाना होगा। इन ट्रिक्स की मदद से मेकअप के बाद लुक शानदार आएगा और चेहरा लंबे समय तक फ्रेश दिखेगा।
बेसिक स्टेप करें फॉलो
मेकअप से पहले आपको कुछ बेसिक स्टेप्स फॉलो करने चाहिए। जैसे कि चेहरे को अच्छे से साफ करें, कोशिश करें कि आप पहले क्रीम से साफ करें और फिर फेस वॉश का इस्तेमाल करें। इसके बाद आप टोनर, सीरम, मॉइश्चराइजर लगाएं। दिन में जा रही हैं तो सनस्क्रीन भी लगाएं। इन सभी स्टेप्स के बाद मेकअप शुरू करें।
सबसे पहले क्या लगाएं?
मेकअप करने के लिए अगर आप चेहरे पर सबसे पहले फाउंडेशन को लगा लेती हैं तो ये गलत है। ऐसा करने पर ही चेहरा काला दिखाई देता है। मेकअप में सबसे पहले प्राइमल को लगाएं। फिर अपने चेहरे के दाग धब्बे और डार्क सर्कल को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें। इन सभी स्टेप्स के बाद ही आप फाउंडेशन लगा सकती हैं।
फ्रेशनेस के लिए लगाएं...
गर्मी की वजह से चेहरा बहुत जल्दी डल दिखने लगता है। इससे बचने के लिए आपको कुछ ऐसी चीज लगानी चाहिए जिससे चेहरा फ्रेश बना रहे। चेहरे को साफ करने के बाद आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं। या फिर चाहें तो एक्ट्रेसेस की तरह बर्फ वाले पानी में अपने चेहरे को डिप कर सकती हैं। इससे स्किन पोर्स टाइट हो जाते हैं और पसीना भी नहीं आता।
फाउंडेशन करें अवॉइड
अगर आपके चेहरे का रंग ईवन है और दाग धब्बे कम हैं तो आप फाउंडेशन लगाने से बच सकती हैं। इसकी जगह कंसीलर का इस्तेमाल करें। कंसीलर लगाने पर आप चेहरे के डार्क एरिया को छुपा सकती हैं और इससे मेकअप ज्यादा हैवी भी नहीं लगेगा।
यूं लगाएं फाउंडेशन
फाउंडेशन लगाने के लिए लोग तरह-तरह की तरकीबों को अपनाते हैं, लेकिन इनमें से कौन सा तरीका सही है। इसे लगाने के सबसे अपने तरीके हैं। हालांकि आप इसे लगाने से पहले अपनी हथेली के पीछे हिस्से पर लें। फिर इसे अच्छे से मिक्स करें। अब ब्रश की मदद से चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। बाद में गील ब्लेंडर से इसे अच्छी तरह से स्प्रेड करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।