Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Baby Girl Name 2022 Looking for a cute name for a little angel see the list of unique names from A to Z

Baby Girl Name 2022: नन्ही परी के लिए ढूंढ रहे हैं प्यारा सा नाम, A से Z तक, देखें यूनिक नामों की लिस्ट

नाम से ही हम सभी की एक पहचान होती है। ऐसे में एक मिनिंगफुल और युनिक नाम का होना भी उतना ही जरूरी है। इन दिनों लड़के के नाम और लड़की के नाम के बीच फर्क नहीं रह गया है। हर मां बाप अपने न्यू बॉर्न बेबी...

Avantika Jain टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 5 Feb 2022 11:48 AM
share Share

नाम से ही हम सभी की एक पहचान होती है। ऐसे में एक मिनिंगफुल और युनिक नाम का होना भी उतना ही जरूरी है। इन दिनों लड़के के नाम और लड़की के नाम के बीच फर्क नहीं रह गया है। हर मां बाप अपने न्यू बॉर्न बेबी को एक यूनिक नाम देना चाहते हैं। वैसे तो हिंदू रिति रिवाज के मुताबिक बच्चे का नाम उसकी बुआ रखती हैं लेकिन आज कल ये नाम हर किसी की सहमती के साथ रखा जाता है। बच्चे का जन्म होते ही लोग नामों की लिस्ट ढूंढना शुरू कर देत हैं। लेकिन इंटरनेट पर आपको कई सारे सजेशन मिल जाएंगे जिसके बाद आफ कन्फ्यूज हो सकते हैं। ऐसे में आज हम बता रहे हैं कुछ लिमिटेड नाम की जिनकी मदद से आप अपनी नन्ही परी का नाम रख सकते हैं।

ए लेटर से शुरू होने वाले नाम

आर्ना(देवी लक्ष्मी), आद्विका (दुनिया), अनन्या (असीम), आध्या (पहली शक्ति)

बी लेटर से शुरू होने वाले नाम

भुवि (भगवान का भेजा हुआ दूत), भाविका (जजबातों से भरी), भावना (प्योर)

सी लेटर से शुरू होने वाले नाम
 
चार्वी (खूबसूरत), चहल (प्यार करने वाली), छाया (प्रतिबिंब)

डी लेटर से शुरू होने वाले नाम

धृति (साहस), दारिका (युवती), दीता (मां लक्ष्मी)

ई लेटर से शुरू होने वाले नाम

ईनाक्षी (हिरण जैसी आंखों वाली), ईला (धरती), इवा (जिंदगी)

एफ लेटर से शुरू होने वाले नाम

फ्रेया (प्यार की देवी), फिजा (हवा), फलक (आसमान)

जी लेटर से शुरू होने वाले नाम

गिन्नी (सोना), गनिका (फूल), गंगिका (नदी)

एच लेटर से शुरू होने वाले नाम

हर्षी (हंसमुख), हरिणी (एक हिरण), हेनी (ताज)

आई लेटर से शुरू होने वाले नाम

इना (शुद्ध), इनिका (छोटी धरती), इजाया (त्याग)

जे लेटर से शुरू होने वाले नाम

जीविका (पानी), जग्वी (सांसारिक), जामिनी (रात)

के लेटर से शुरू होने वाले नाम

कामना (इच्छा), काम्या (समर्थ), कनन (वन)

एल लेटर से शुरू होने वाले नाम

लेखा (लिखा  हुआ), लाखी (मां लक्ष्मी), लतिका (मोती की माला)

एम लेटर से शुरू होने वाले नाम

माघी (तोहफा देना), माया (मां लक्ष्मी), मायरा (प्रिय)

एन लेटर से शुरू होने वाले नाम

नादिरा (शिखर), नईशा (स्पेशल), नायरा (देवी सरस्वता की सुंदरता)

ओ लेटर से शुरू होने वाले नाम

ओशी (दिव्य), उर्वी (पृथ्वी)
 
 

पी लेटर से शुरू होने वाले नाम
 
परिधि (सीमा), पाही (फूल की पत्ती), पहल (शुरुआत)

आर लेटर से शुरू होने वाले नाम

रागी (प्यार करने वाली), राजसी (राजा के योग्य), राहिनी (मां सरस्वती)

एस लेटर से शुरू होने वाले नाम

सांझ (शाम), सचिता (सत्य), साहिरा (पर्वत)

टी लेटर से शुरू होने वाले नाम

तनुजा (बेटी), तानिया (परियों की रानी), तानी (फेमस)

यू लेटर से शुरू होने वाले नाम

उमंगी (हंसमुख), उदिता (सूर्योदय), उदिती (उन्नति)

वी लेटर से शुरू होने वाले नाम

वलिनि (तारे), विहा (परी), वैदेही (सीता)

डब्ल्यू लेटर से शुरू होने वाले नाम

वामिका (निडर), वरुणी (बारिश) 

वाई लेटर से शुरू होने वाले नाम

यशी (फेमस), याम्या (रात), यामी (अधीन)

जेड लेटर से शुरू होने वाले नाम

जाहरा (गौरी स्किन),  जरीन (सुनहरा)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें