बच्चों के क्यूट निकनेम और यूनिक नामों की लिस्ट
हर पेरेंट बच्चों के यूनिक नाम रखना चाहते हैं। वहीं, बात करें निकनेम की, तो बदलते वक्त के साथ बच्चों के निकनेम भी क्यूट और पॉप्युलर रखे जाते हैं। आप भी अगर आप बच्चों के यूनिक निकनेम की तलाश में हैं,...
हर पेरेंट बच्चों के यूनिक नाम रखना चाहते हैं। वहीं, बात करें निकनेम की, तो बदलते वक्त के साथ बच्चों के निकनेम भी क्यूट और पॉप्युलर रखे जाते हैं। आप भी अगर आप बच्चों के यूनिक निकनेम की तलाश में हैं, तो आप इन नामों में से कोई नाम रख सकते हैं।
बच्चों के क्यूट निकनेम
चीकू
पीहू
गोलू
कान्हा
गुड्डू
मिष्टी
श्री
पिया
आदि
कूहु
पूह/पू
बृष्टि
नट्ज़
शीनू
चिंपू
पीकू
चिक्की
डिंपल
डिंपी
प्रोशू
प्रिशू
चीनू
अक्की
अमु
बिट्टू
सनी
राज
राजी
रिशु
रोज़ी
जून
रिया
विनी
लव
शोना
टोलू
कुकू
डॉली
गूंज
रिनी
तुली
हर्ष
आशी
बाओ
रीवा
कैश्यू
बेनू
फिफी
रिकी
ओशु
रिक
इसके अलावा आप अगर बच्चों का कोई और यूनिक नाम रखना चाहते हैं, तो आप ये ऑप्शन्स भी आपको पसंद आएंगे। बच्चों का नाम रखते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों का नाम फनी न लगे, वरना उनका मजाक उड़ता रहता है और इससे बच्चे का आत्मविश्वास कमजोर हो जाता है। आप बच्चे का नाम जो भी रखें, उसका मतलब आपको जरूर पता होना चाहिए। वहीं, क्यूट निकनेम देते हुए आपको अलग से कोई नाम रखना चाहिए, न कि बच्चे के ऑरिजनल नाम को बिगाड़ना चाहिए। जैसे भव्य नाम को भुवि, भूभू नहीं पुकारना चाहिए।
बच्चों के यूनिक नाम
गोगोल
मोगली
नैन्सी
जो
जय
कबीर
हंसल
हेलेन
लूसी
पोर्शिया
करण
कृष
ओम्
राधे
राजू
रेहान
सूरज
जानकी
सिमरन
सूर्या
रोहित
साबू
बिन्दु
शीलू
स्वरा
व्योम
रैंचो
शंभू
विक्रम
हंसा
गोरा
फेलू
दुर्गा
श्रीकांत
नोन्टि
पारो
चारु
लीला
शोंकू
गोपी
बाघा
सिद्धू
हीर
गोपाल
राधा
स्वामी
आशा
सीता
मिशेल
गीता
रोज़ी
जस्सी
आरोही
आरुष
आकाश
ऐलिस
अंजली
जय
संजना
श्रुति
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।