आलिया भट्ट जैसी फ्लॉलेस स्किन चाहिए तो लगाएं नीम और तुलसी का ये फेस पैक
Detox face mask from alia bhatt's beauty secret: आलिया भट्ट अक्सर अपनी दमकती त्वचा को फ्लांट करती रहती है। जिसका राज है नेचुरल इंग्रीडिएंट्स। नीम और तुलसी के बने फेस पैक से आलिया की स्किन ग्लो करतीहै
आलिया भट्ट उन एक्ट्रेस में शामिल हैं जो अक्सर अपनी फ्लॉलेस स्किन को फ्लांट करती रहती है। सोशल मीडिया पर उनकी ऐसी फोटोज दिख जाती हैं जिसमे वो बिल्कुल कम मेकअप में बेहद अट्रैक्टिव दिखती हैं। आलिया भट्ट की इस निखरी और दमकती त्वचा का राज है नीम। नीम से बने फेस पैक से आलिया स्किन को डिटॉक्सिफाई करती है। जिससे स्किन बेहद ग्लो करने लगती है और पिंपल-एक्ने जैसी समस्या भी परेशान नहीं करती है। तो चलिए जानें कैसे बनाएं आलिया भट्ट के ब्यूटी सीक्रेट नीम फेस पैक को।
नीम और तुलसी का फेस पैक
आलिया भट्ट के इस फेस पैक में नीम के साथ तुलसी की पत्तियां भी ऐड होती है। नीम की पत्तियां बारिश के मौसम में स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है। एंटी-बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों की वजह से इसका फेस पैक चेहरे पर होने वाले एक्ने और पिंपल से बचाने में मदद करेगा। अक्सर बारिश में चिपचिप होती है। जिससे चेहरे पर धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कण चिपक जाते हैं। जिससे पिंपल होने का डर रहता है। नीम और तुलसी का फेस पैक स्किन को क्लीन करने का काम करता है।
ऐसे बनाएं नीम और तुलसी का फेस पैक
एक मुठ्ठी नीम की पत्तियां
एक मुट्ठी तुलसी की पत्तियां
गुलाब जल
नीम और तुलसी की ताजी पत्तियों को पानी से अच्छी तरीके से साफ कर लें। फिर इन पत्तियों को मिक्सर के जार में डालें और गुलाब जल मिलाकर पीस लें। गुलाब जल की मात्रा इतनी रखें कि पेस्ट तैयार हो जाए। बस होममेड फेस पैक बनकर तैयार है।
कैसे लगाएं फेस पैक
सबसे पहले चेहरे को फेसवॉश की मदद से क्लीन कर लें। जिससे कि चेहरे पर जमा गंदगी और धूल के कण हट जाएं। अब चेहरे को सुखाकर नीम और तुलसी से बना फेस पैक लगा लें। करीब 20-30 मिनट बाद पानी की मदद से अच्छी तरह से चेहरे को धो लें। ये फैस पैक एक अच्छा डिटॉक्स है और स्किन को अंदर तक साफ करता है। जिससे पिंपल और दानों से छुटकारा मिलता है। इस फेस पैक को लगाने से पहले स्किन पर पैच टेस्ट जरूर करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।