Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Advanced Diabetes Center will be set up in SGPGI Lucknow

लखनऊ के एसजीपीजीआई में की जायेगी एडवान्स्ड डायबिटीज सेंटर की स्थापना

संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान एसजीपीजीआई में मधुमेह के मरीजों का उच्चस्तरीय इलाज की सभी सुविधाओं से लैस एक एडवान्स्ड डायबिटीज सेंटर स्थापित करने का निर्णय किया गया है। एक सरकारी बयान के...

Manju Mamgain भाषा, लखनऊTue, 10 Nov 2020 05:44 PM
share Share
Follow Us on

संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान एसजीपीजीआई में मधुमेह के मरीजों का उच्चस्तरीय इलाज की सभी सुविधाओं से लैस एक एडवान्स्ड डायबिटीज सेंटर स्थापित करने का निर्णय किया गया है। एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को एसजीपीजीआई के संचालक मंडल (गवर्निंग बॉडी) की 92वीं बैठक में सेंटर की स्थापना के लिए विस्तृत डीपीआर शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये।      

बयान के मुताबिक तिवारी ने कहा कि डीपीआर में भवन, डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, इक्विपमेंट, बेड आदि जरूरी चीजों का समावेश हो। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सेंटर सभी आधुनिक उपकरणों से लैस हो और उसमें उच्च स्तरीय इलाज की सभी सुविधायें हों।      

तिवारी ने कहा कि डायबिटीज सेंटर के लिये देश एवं विदेश में स्थापित उत्कृष्ट केन्द्रों के बारे में भी जानकारी ली जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें