चेहरे की चमक बरकरार रखनी है तो घर में इन चीजों को जरूर रखें, मिलेगा बेदाग निखार
Home remedies for glowing skin: चेहरे की त्वचा पर गर्मी की वजह से सनबर्न या टैनिंग हो गई है या फिर एक्स्ट्रा ऑयल एक्ने का कारण है इन सबका सॉल्यूशन है घर में रखें ये तरह के फेस पैक,जखूबसूरती निखारेंगे।
चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए जरूरी है कि स्किन का ख्याल रखा जाए। कई बार एक्ने और ब्रेकआउट्स स्किन को खराब कर देते हैं। जिससे चेहरे पर दाग-धब्बे दिखने लगते है और स्किन भी फीकी सी हो जाती है। ऐसे में महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले इन होम रेमेडीज को जरूर ध्यान में रखें। जो आपकी फीकी स्किन पर ग्लो लाने और एक्ने हटाने के साथ ही दाग-धब्बों को कम करने में मदद करेगी।
हल्दी
हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। चेहरे की स्किन फीकी सी दिखने लगती है तो कच्चे दूध में हल्दी को मिक्स कर फेस पर लगाएं। करीब दस मिनट बाद चेहरा धो लें। साथ ही दूध में हल्दी मिलाकर रोजाना पिएं। ये चेहरे पर ग्लो वापस लाने में मदद करेगा।
चंदन
गर्मी के महीने में स्किन पर टैनिंग और एक्ने हो रहे हैं तो चंदन पाउडर को जरूर पास रखें। चंदन को पीसकर इसे चेहरे पर लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है और एक्ने से राहत। साथ ही ये स्किन के दाग-धब्बों को भी कम करने में मदद करता है। चंदन की लकड़ी को गुलाबजल मिलाकर घिसने से स्किन को और भी ज्यादा फायदे होते हैं।
खीरा
चेहरे की स्किन डल और धूल-मिट्टी से गंदी हो गई है तो खीरे का इस्तेमाल करें। खीरा नेचुरल क्लींजर है। जिसे लगाने से स्किन की सारी इंप्यूरिटी खत्म हो जाती है। खीरे को घिसकर फेस पर लगाएं। या फिर खीरे के रस को थोड़े से दूध में मिक्स कर ठंडा कर लें। फिर कॉटन की मदद से फेस पर लगाएं। ये स्किन की टैनिंग खत्म कर उसे निखार देने में मदद करेगा।
एलोवेरा
स्किन की खूबसूरती से जुड़ी आधी समस्याओं का इलाज एलोवेरा है। एलोवेरा की ताजी पत्तियों से गूदे को निकालकर फेस पर लगाएं और करीब आधे घंटे बाद चेहरा धो लें। ये चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को खत्म करेगा और एक्ने, ब्रेकआउट्स को होने से रोकेगा। तो अगर फेस पर एक्ने, ऑयली स्किन, टैनिंग या सनबर्न जैसी समस्याएं हैं तो इन चार चीजों की मदद से बने फैस पैक से स्किन को ग्लोइंग बनाया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।