Anti Aging Skin Care: उम्र के साथ दिखने लगी हैं झुर्रियां और फीकापन तो ट्राई करें ये 3 नुस्खा 3 effective skin care tips for loose dull skin at home, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़3 effective skin care tips for loose dull skin at home

Anti Aging Skin Care: उम्र के साथ दिखने लगी हैं झुर्रियां और फीकापन तो ट्राई करें ये 3 नुस्खा

Anti Aging Skin Care: 45 साल की उम्र होने के बाद महिलाओं के चेहरे पर अक्सर फीकापन और स्किन लूज दिखने लगती है। इससे बचने के लिए महंगे पार्लर के चक्कर लगाने की बजाय इन 3 कारगर घरेलू नुस्खों को ट्राई करे

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Oct 2023 02:32 PM
share Share
Follow Us on
Anti Aging Skin Care: उम्र के साथ दिखने लगी हैं झुर्रियां और फीकापन तो ट्राई करें ये 3 नुस्खा

45 साल की उम्र के बाद चेहरा अपने आप ही ग्लो खोने लगता है। साथ ही कभी ड्राई स्किन तो कभी चेहरे पर दिखने वाली झुर्रियां महिलाओं को अक्सर दुखी कर देती हैं। अक्सर महिलाएं ग्लो को वापस पाने के लिए महंगे पार्लर के चक्कर लगाना शुरू कर देती हैं। लेकिन घर में आप चाहें तो वापस से चेहरे की चमक पा सकती हैं। इसके लिए बस इन 3 नुस्खों को रोजाना फॉलो करना है। आगे जानें कौन से हैं वो 3 कारगर नुस्खे।

टमाटर का फेस पैक
रोजाना फेस वॉश के बाद टमाटर के फेसपैक को चेहरे पर लगाएं। ये स्किन को नेचुरली एक्सफोलिएट करेंगे और स्किन को टाइट बनाने में मदद करेंगे। टमाटर का फेस पैक बनाने के लिए इन स्टेप को फॉल करें।
1 टमाटर का गूदा
1 चम्मच आटा
दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें। इस पैक को चेहरे पर लगाकर सूखने दें। करीब 20 मिनट बाद चेहरा पानी से साफ कर लें। ये फेस पैक चेहरे की रंगत को सुधारेगा।

मिल्क का फेस पैक
कच्चे दूध में एक चुटकी नमक मिलाकर इसे चेहरे पर मसाज करें। 20 मिनट रिलैक्स करें और फिर चेहरे को क्लीन कर लें। ये स्किन को नेचुरली स्मूद और मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। 

विटामिन ई कैप्सूल
चेहरे की स्किन ढीली हो गई है और झुर्रियां दिखने लगी है तो सप्ताह में दो से तीन बार विटामिन ई कैप्सूल को पूरे चेहर पर अप्लाई कर रात को सो जाएं। अगले दिन सुबह फेस वॉश कर लें। विटामिन ई के एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व स्किन को टाइट और यंग बनाने में मदद करेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।