शीशे सी चमकती त्वचा चाहिए तो इस आइस पैक को लगाएं, रिजल्ट देख हो जाएंगे हैरान
korean Glass Skin: शीशे जैसी साफ-सुथरी और चमकती हुई त्वचा चाहिए तो स्किन पर केमिकल वाले महंगे प्रोडक्ट की बजाय किचन में रखे ये दो प्रोडक्ट को मिलाकर एलोवेरा जेल में लगाएं। नतीजे हैरान कर देंगे।
लड़कियां हो या फिर लड़के, दोनों को ही चेहरे पर ग्लो चाहिए। खासतौर पर कोरियन स्किन का ट्रेंड आजकल जमकर देखने को मिल रहा है। शीशे जैसी दमकती त्वचा पाने के लिए अक्सर ढेर सारी क्रीम और ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए ही कोरियन ग्लास स्किन का सपना देखते हैं तो इस स्पेशल आइस पैक को लगाकर देखें। कुछ ही दिनों में फर्क खुद ही नजर आने लगेगा।
शीशे जैसी चमकती त्वचा के लिए बनाएं खास आइस
बिल्कुल कांच जैसी क्लियर स्किन चाहिए तो इस खास आइस पैक का इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए चाहिए बस तीन चीजें।
-एक कप दूध
-एक चम्मच शहद
-एक चम्मच एलोवेरा जेल
ऐसे बनाएं आइस पैक
इस स्पेशल बर्फ को बनाने के लिए किसी बाउल में दूध लें। इसमे शहद और एलोवेरा जेल को डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। फिर आइस ट्रे में इस मिक्सचर को पलट दें और फ्रीजर में सेट होने के लिए रखें। जब ये सेट हो जाएं तो ऐसे इस्तेमाल करें।
कैसे लगाएं आइस पैक
चेहरे पर इस हनी एंड मिल्क आइस को लगाने के लिए चेहरा साफ कर लें। फिर इस बर्फ से चेहरे पर हल्की मसाज करते हुए रगड़ें। करीब 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर नॉर्मल पानी से चेहरा साफ कर लें। शहद और एलोवेरा जेल का मिक्सचर स्किन से ब्लैकहेड्स हटाने के साथ ही दूध स्किन को मॉइश्चराइज करता है। जिससे त्वचा बिल्कुल शीशे की तरह चमकने लगती है। और कोरियन ग्लास स्किन मिल जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।