Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Smoking during winter increase risk heart attack

सर्दियों में स्मोकिंग से दोगुना हो जाता है हृदय रोगों का खतरा, यहां जानिए इसके दुष्प्रभाव

  • सर्दियों में स्मोकिंग करने से हार्ट ब्लॉकेज का खतरा बढ़ने लगता है। इसके धुंए में मौजूद केमिकल्स पहले से ही संकुचित ब्लड वेसल्स को डैमेज करते है, जिससे प्लेटलेट्स एग्रीगेट यानि एकत्रित होने लगते हैं और ब्लड क्लॉट का कारण साबित होते है।

healthshots लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on

ठंडे मौसम में खुद को गर्म रखने के लिए अगर आप भी स्मोकिंग कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। यह हृदय संबंधी समस्याओं का जोखिम बढ़ा सकता है। सर्द हवाओं से खुद को बचाने के लिए अक्सर लोग स्मोकिंग करने लगते है, जो हार्ट हेल्थ के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। दरअसल, स्मोकिंग हृदय, ब्लड और ब्लड वेसल्स समेत पूरे कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम को नुकसान पहुंचाने लगती है। इससे हाई ब्लड प्रेशर से लेकर कोरोनरी हार्ट डिज़ीज़ का खतरा बना रहता है। स्मोकिंग के अलावा सेकंड हैंड स्मोकिंग भी हृदय स्वास्थ्य के लिए उतनी ही नुकसानदायक है। जानते हैं स्मोकिंग का हृदय स्वास्थ्स पर होने वाला प्रभाव। अधिक जानकारी के लिए हेल्थशॉट्स के इस लिंक पर क्लिक करें: सर्दियों में स्मोकिंग से दोगुना हो जाता है हृदय रोगों का खतरा, यहां जानिए इसके दुष्प्रभाव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें