फर्श या दीवारों पर लगी टाइल्स में आ गई है दरार, इस आसान ट्रिक से घर बैठे करें ठीक
अक्सर फर्श या दीवारों पर लगी टाइल्स में दरार आ जाती है। ये देखने में तो बुरी लगती ही है, साथ ही इसमें गंदगी भी जमा होने लगती है। आज हम आपको इसे घर बैठे ठीक करने की एक आसान सी ट्रिक बताने वाले हैं।
आजकल मार्बल और फर्श का जमाना गया, जमाना है चमचमाती टाइल्स लगवाने का। आपने नोटिस किया ही होगा कि पहले जहां लोग सिर्फ घर के बाथरूम या किचन में ही टाइल्स लगवाते थे, वहीं अब घर के हर हिस्से में इसने अपना कब्जा जमा लिया है। एक तो ये देखने में भी खूबसूरत होती हैं और क्लीन करने में भी आसान। ऐसे में अधिकतर लोग अपने घरों में आजकल टाइल्स लगवाना ही प्रिफर करने लगे हैं। हालांकि कई बार टाइल्स पर दरार आ जाती है, जो देखने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती और इसमें गंदगी भी जमा होने लगती है। ऐसे में एक ही ऑप्शन बचता है कि टाइल को रिप्लेस कर दिया जाए, लेकिन बार-बार टाइल्स को बदलना तो पॉसिबल है नहीं। तो क्यों ना टूटी हुई टाइल को ही रिपेयर कर दिया जाए। जी हां, एक आसान टिप्स से आप टाइल में आई दरार को चुटकियों में सही कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।
आपको पड़ेगी बस इन चीजों की जरूरत
टाइल में आई दरार को रिपेयर करने के लिए आपको जिन चीजों की जरूरत पड़ेगी वो हैं - इपोक्सी लिक्विड, व्हाइट सीमेंट, कॉटन या माइक्रोफाइबर क्लॉथ, टूथपिक, डिश वॉश लिक्विड और पानी। इनमें से काफी चीज़ों आपको बड़ी ही आसानी से पेंट की शॉप पर मिल जाएंगी। इसके अलावा रिपेयरिंग के दौरान हाथों की सेफ्टी के लिए ग्लव्स और साथ ही सीमेंट की धूल से बचने के लिए मास्क खरीदना बिल्कुल ना भूलें।
दरार की रिपेयरिंग से पहले टाइल को करें क्लीन
रिपेयरिंग के प्रोसेस को शुरू करने से पहले, दरार के अंदर जमी हुई गंदगी को अच्छे से साफ करना जरूरी है। दरअसल टाइल में दरार आने से उसके अंदर धूल-मिट्टी जमा हो जाती है और इसकी मौजूदगी में दरार को फिक्स करना पॉसिबल नहीं है। इसलिए इसे अच्छे से साफ करने के लिए इस पर डिशवॉश लिक्विड डालें और फिर इसे साफ करने के बाद पानी से धो दें। इसके बाद कॉटन या माइक्रो फाइबर क्लॉथ से फ्लोर को अच्छे से पोछकर सुखाएं। जब फ्लोर अच्छे से सूख जाए तब रिपेयरिंग का प्रोसेस शुरू करें।
यूं करें दरार को सही
टाइल्स की दरार को सही करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में इपोक्सी लिक्विड और सीमेंट लें। अब इसमें पानी की थोड़ी-थोड़ी मात्रा मिलाते हुए एक गाढ़ा सा पेस्ट तैयार कर लें। जब पेस्ट बनकर तैयार हो जाए तब इसे टूटी हुई टाइल पर, दरारों में भरते हुए अच्छे से स्प्रेड कर दें। पतली दरारों में पेस्ट को भरने के लिए आप टूथपिक की मदद ले सकते हैं। जब यह पेस्ट टाइल की दरारों पर अच्छी तरह से फैल जाए तो इसे लगभग 15 से 20 मिनट सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद टाइल पर फैले एक्स्ट्रा पेस्ट को खुरचकर हटा दें और एक बार फिर डिशवॉश लिक्विड से टाइल को साफ कर दें। इस तरह आसानी से टाइल की दरारें फिल हो जाएंगी। हालांकि ध्यान रहे इस काम को करते समय हाथों में ग्लव्स और मुंह पर मास्क जरूर पहनें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।