Happy Navratri: ‘ना गिन कर दिया ना तौल कर दिया, जब भी दिया शेरोवाली ने...’ लगाएं भक्ति में डूबे व्हाट्सएप स्टेटस
Navratri Wishes In Hindi: 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रि के पावन मौके पर घर में पूजा और व्रत के साथ ही लोग व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाना भी पसंद करते हैं। तो देर ना करें और लगाएं भक्ति में डूबी ये शायरियां।
मां दुर्गा के भक्तों के लिए ये 9 दिन बेहद खास होते हैं। देवी दुर्गा की पूजा आराधना के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय दिखता है। ऐसे खास मौके पर व्हाट्स एप पर अगर स्टेटस लगाना चाहते हैं तो इन सुंदर शायरी को जरूर नोट कर लें। जिसे पढ़कर हर किसी के दिल में मां की भक्ति की जोत जग जाएगी।
Happy Navratri Status In Hindi
- शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं ,जो भी दर पर आते है .. शरण में लिए जाते हैं। जय माता दी
2) मां के दरबार जायेंगे,मां के चरणों में शीश झुकायेंगे,मां को अपना दुःख सुनायेंगे,मां का आशीर्वाद पायेंगे।
3) मर्यादा पांव में कब तक जंजीर डालेगी, माथे पर मां के नाम का तिलक लगाकर चला करो, यही पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी। जय माता दी.
4) जिनके मन में माता रानी का नाम हैं, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम हैं,उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,संसार में उसका कल्याण हैं।
5) ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, दिल खोल कर दिया… जय शेरोंवाली मां।
6) जिस घड़ी का था इन्तजार वो आ गई,माता रानी होकर सिंह पर सवार आ गई,होगी अब सारी मनोकामना पूरी हरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई।
Happy Navratri
7) प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्रा उत्सव इस साल हो।
हैप्पी नवरात्रि
8) सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है , नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का …. वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है.. जय माता दी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।