Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Right way of making Parthiv Shivalinga for Hartalika Teej pooja

हरतालिका तीज पर पार्थिव शिवलिंग का पूजन माना गया है शुभ, जानिए शास्त्रों में बताई गई बनाने की विधि

  • हरतालिका तीज पर भगवान शंकर और मां पार्वती की आराधना की जाती है। इस दिन पार्थिव शिवलिंग यानी मिट्टी के शिवलिंग का निर्माण कर उसका पूजन करना काफी शुभ माना जाता है। तो चलिए आज पार्थिव शिवलिंग को बनाने का सही तरीका जानते हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 10:36 AM
share Share
Follow Us on

हिंदू धर्म में हर साल हरतालिका तीज का पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन सुहागन स्त्रियां सोलह शृंगार कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं तो वहीं कुंवारी लड़कियां भगवान से अच्छे वर की कामना। इस दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की विधि-विधान सहित पूजा की जाती है। वैसे तो इस पूजा के सभी जगहों पर अलग-अलग नियम होते हैं लेकिन इस दिन अपने हाथों से पार्थिव शिवलिंग यानी मिट्टी का शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा करना काफी शुभ माना जाता है। तो चलिए आज इसी पार्थिव शिवलिंग को बनाने का सही तरीका जानते हैं।

माता पार्वती ने भी की थी पार्थिव शिवलिंग की आराधना

हरतलिका तीज पर पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने का विशेष महत्व है। कहते हैं कि माता पार्वती ने भी पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर भगवान शंकर को पति रूप में पाने के लिए तपस्या की थी। पार्थिव शिवलिंग का अर्थ होता है मिट्टी या बालू से बना शिवलिंग। इसके लिए आप किसी नदी के किनारे या मंदिर जैसे पवित्र स्थल से मिट्टी ला सकते हैं। हालांकि अगर आपके आसपास ऐसी कोई सुविधा मौजूद नहीं है तो आप अपने गमले की शुद्ध मिट्टी से भी पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर सकते हैं।

शास्त्रों में बताया गया है शिवलिंग बनाने का यह तरीका

पार्थिव शिवलिंग का निर्माण बालू और मिट्टी दोनों की मदद से किया जा सकता है। सबसे पहले मिट्टी या बालू को छानकर अच्छे से साफ कर लें। अब गंगाजल की मदद से इसे आटे की तरह गूंथ लें। आप शिवलिंग की मिट्टी में गोबर, भस्म, मुल्तानी मिट्टी, गुड़ का चूरा और मक्खन भी मिला सकते हैं। इन्हें अच्छे से गूंथ लें। अब एक बेलपत्र के बीच में मिट्टी रखकर शिवलिंग बनाना शुरू करें। आप चाहें तो किसी छोटे गिलास की मदद से भी शिवलिंग को आकार दे सकते हैं। अब धीरे-धीरे एक बेस तैयार करें और दोनों आकृतियों को जोड़कर शिवलिंग का निर्माण कर लें। छोटी सी लोई को हाथों में लेकर एक सांप का आकार दे दें और उसे शिवलिंग पर लगा दें। तो लीजिए तैयार है आपका पार्थिव शिवलिंग।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। सबसे पहले तो आपका शिवलिंग 12 अंगुल से बड़ा नहीं होना चाहिए। हरतालिका तीज पर छोटे शिवलिंग को पूजने का ही विधान है। शिवलिंग का निर्माण पूजा वाले दिन ही करना चाहिए। इसके लिए आप एक रात पहले ही सारा सामान जुटाकर रख सकते हैं। इसके अलावा अगर आपकी मिट्टी सही से शेप नहीं ले पा रही है तो आप उसमें थोड़ी सी रुई भी मिला सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें