चाय पत्ती के पानी से होगी गजब की सफाई, नॉनस्टिक से लेकर बदबू भगाने में मिलेगी मदद
Cleaning Hacks With Tea: चाय पत्ती की मदद से काफी सारे सफाई के काम आसानी से हो सकते हैं। रसोई में जमा चिपचिपी गंदगी या बदबू हो या फिर नॉनस्टिक बर्तन, सबकुछ चमकने लगेगा।
चाय पीना तो काफी सारे लोगों को पसंद होता है। और, चाय पीने के बाद लोग चायपत्ती को फेंक देते हैं। लेकिन इस बची चाय की पत्ती को अगर धोकर दोबारा से उबाल कर रख लें। इसके पानी की मदद से कई तरह की चीजों को साफ किया जा सकता है। वैसे आप चाहें तो सीधे ही चायपत्ती को उबालकर पानी इस्तेमाल में ला सकते हैं। ये आपके हाथों की बदबू दूर भगाने के साथ ही रसोई को चमकाने में बहुत मदद करती है।
चाय पत्ती का पानी है बेस्ट हैंड क्लीनर
रेस्टोरेंट में जाएं तो हाथ साफ करने के लिए नींबू और गर्म पानी मिलता है। लेकिन चाय के पानी की मदद से भी सेम काम किया जा सकता है। हाथों से आने वाली बदबू और चिकनाहट को दूर करने के लिए आधा चम्मच चाय को आधे गिलास में पानी में उबालकर रख लें। इससे हाथों को साफ करें। चाय स्क्रबर की तरह काम करेगा
नॉनस्टिक बर्तन साफ करना होगा आसान
नॉनस्टिक पैन या तवा के किनारे अक्सर जल जाते हैं। इन्हें साफ करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में चाय की पत्ती से सफाई बिल्कुल आसान हो जाएगी। बस चाय बनाने के बाद बची हुई चाय पत्ती को लेकर तवे पर डालें और आधा नींबू लेकर रस निचोड़ लें। साथ ही इसी नींबू के छिलके से रगड़ें। पूरा नॉनस्टिक बर्तन आसानी से साफ हो जाएगा।
चांदी के पायल और ज्वैलरी चमकाने में मदद
चांदी के पायल या कोई भी चांदी की ज्वैलरी अगर काली और गंदी हो गई है। तो बस पानी में चाय पत्ती डालकर उबालें और उसमे थोड़ा सा लिक्वड डिटर्जेंट डाल लें। साथ ही पायल को डालकर उबाल लें। फिर ब्रश या उंगलियों की मदद से रगड़कर साफ कर लें।
रसोई के चिपचिपे चूल्हे और स्लैब को साफ करने में मदद
चाय को उबालकर पानी छान लें और उसमे व्हाइट टूथपेस्ट मिला लें। इस मिक्सचर में स्क्रबर को डुबोकर आसानी से गैस चूल्हे और स्लैब पर जमा गंदगी को साफ किया जा सकता है। ये ना केवल किचन में जमा गंदगी को साफ करेगा बल्कि ऑयल और खाने की बदबू को भी दूर भगाने में मदद करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।