Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपwomen get attracted to men more when they ask them these questions

ये 5 सवाल सुनकर अपना दिल दे बैठती हैं लड़कियां,पार्टनर को करना है इंप्रेस तो जरूर पूछें

रिलेशनशिप अच्छा चलता रहे इसके लिए आपको समय-समय पर अपने पार्टनर के दिल की बात जानना जरूरी है। ऐसे में आप उनसे कुछ सावल कर सकते हैं, जो आप दोनों के रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बनाएंगे और आपके प्यार को और भी गहरा करेंगे।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on
ये 5 सवाल सुनकर अपना दिल दे बैठती हैं लड़कियां,पार्टनर को करना है इंप्रेस तो जरूर पूछें

रिश्ते की मजबूती के लिए आपस में प्यार के अलावा एक दूसरे की रिस्पेक्ट और केयर भी बहुत ज्यादा जरूरी होती है। एक दूसरे से महज प्यार भरी बातें करने के अलावा भी ऐसा बहुत कुछ होता है, जो रिश्ते को और भी ज्यादा खूबसूरत और मजबूत बनाता है। खासतौर से जो लोग ज्यादा इमोशनल होते हैं, जिनमें कई बार महिलाएं ज्यादा शामिल होती हैं; वो ऐसी कई छोटी-छोटी चीजों पर ज्यादा गौर करती हैं। ऐसे में अगर किसी महिला का दिल जीतना है, तो बारीकियों पर गौर करना सीख लीजिए। उनका हालचाल पूछने या अपने दिल की बात बताने के अलावा भी उनसे कुछ ऐसे सवाल पूछिए, जो उनके दिल को छू जाएं। यकीन मानिए महिलाओं के दिल तक पहुंचने का यह बेहद ही सिंपल और कारगर रास्ता है। आइए आज जानते हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में -

रिलेशनशिप को ले कर करें ये सवाल

कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता। कभी ना कभी कोई ना कोई कमी तो रहती ही है। हालांकि इस कमी को जानकर इसमें सुधार जरूर किया जा सकता है। इसलिए समय-समय पर अपनी पार्टनर से जरूर पूछें कि अगर आपको हमारे रिश्ते में कुछ बदलने का मौका मिले, तो वो क्या होगा? ये सवाल आपकी पार्टनर को सोचने पर मजबूर कर देगा और वो आपसे वह सब कह डालेंगी; जो वो महसूस करती हैं। ऐसे में अगर रिश्ते में कोई कमी भी है तो आप उसमें सुधार ला सकते हैं। इससे आप दोनों के बीच का रिश्ता और भी ज्यादा गहरा होगा।

जरूर पूछें उनकी मदद करने से जुड़े सवाल

अपनी पार्टनर के दिल में और भी गहरी जगह बनना चाहते हैं, तो उनकी मदद के लिए हमेशा आगे रहें। वो व्यस्त हों तो उनसे जरूर पूछें कि क्या उन्हें किसी मदद की जरूरत है? क्या आप उनके किसी काम में हाथ बंटा सकते हैं? यकीन मानिए ये सवाल आपकी पार्टनर के दिल को छू जाएगा। इससे आप दोनों के बीच का कनेक्शन मेंटली काफी स्ट्रांग होगा। हालांकि सिर्फ सवाल तक ही मत अटके रहिएगा बल्कि उनकी मदद भी जरूर करिएगा।

साथ में समय बिताना भी है जरूरी

रिश्ते की मजबूती के लिए एक दूसरे के साथ समय बिताना भी बहुत ज्यादा जरूरी है। अपने डेली रूटीन से थोड़ा सा वक्त निकालें और अपनी पार्टनर से उनकी मनपसंद जगह के बारे में पूछें। साथ मिलकर कहीं बाहर जाने का प्लान बनाएं। यह कोई छोटी सी लॉन्ग ड्राइव या आसपास का कोई हैंग आउट प्वाइंट हो सकता है। इस दौरान अपने काम से दूर सारा ध्यान अपनी पार्टनर पर दें और अपने रिश्ते को मजबूत बनाएं।

'कैसा लगता है मेरा साथ'

समय-समय पर अपनी पार्टनर से आपको अपने साथ और अपनी बॉन्डिंग को ले कर भी सवाल जरूर करना चाहिए। उनसे पूछें कि उन्हें आपका साथ कैसा लगता है? क्या कोई ऐसी चीज है जिसे वो इस रिश्ते में बदलना चाहती हैं? ये सवाल आपकी पार्टनर को और गहराई से सोचने पर मजबूर करेगा। उन्होंने रिश्ते में क्या मोमेंट एंजॉय किए हैं या फिर क्या बातें वो बदलना चाहती हैं; वो सभी चीजें आपके साथ शेयर करेंगी। इससे आप दोनों की बॉन्डिंग और भी ज्यादा मजबूत होगी।

पार्टनर की इनसिक्योरिटीज के बारे में करें सवाल

हर इंसान की कुछ अपनी इनसिक्योरिटीज होती हैं। ऐसी बातें जिन्हें ले कर वो असहज महसूस करते हैं और लोगों के आगे रखना भी नहीं चाहते। अपनी पार्टनर के और करीब आना चाहते हैं, तो उनसे उनकी इनसिक्योरिटी को ले कर सवाल करें। वो चाहे करियर को ले कर हो या रिलेशनशिप को ले कर। उन्हें ध्यान से सुनें और उन्हें बेहतर महसूस कराएं। साथ ही उन्हें बताना ना भूलें कि वो अकेली नहीं हैं बल्कि आप उनके हर कदम पर उनके साथ खड़े हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें