Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपwishing good night to your love in hindi with romantic massage shayari

Good Night Wishes: नजरों से दूर पार्टनर को भेज दें रोमांटिक से गुड नाइट मैसेज

Romantic Good Night Shayari: हर रोज सोने से पहले अपने पार्टनर को गुड नाइट मैसेज भेजती हैं। तो इन प्यारे और रोमांस से भरी शायरी को जरूर सेंड कर दें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 June 2024 09:52 PM
share Share
Follow Us on

ब्वॉयफ्रेंड है या होने वाले पार्टनर, हर दिन सोने से पहले गुड नाइट विश करने का मैसेज भेजे बगैर नींद नहीं आती। तो इन रोमांटिक से मैसेज को जरूर भेज दें। जिसे पढ़कर आपके 'उनके' चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान तैर जाएगी। तो देर ना करें और सेंड करें गुड नाइट मैसेज।

दिनभर की थकान अब मिटा लीजिए,

हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,

एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,

बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!

Good Night

ये रात चांदनी बनकर आपके आंगन आए,

ये तारे आपको लोरी गाकर सुलाएं,

हो आप के इतने प्यारे सपने यार,

की नींद में भी आप मुस्कुराए!

Good Night

तेरी सांसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,

बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,

किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,

उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है!

Good Night

मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है,

हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है,

पूछने पे दिल से ये आवाज आती है,

आज दोस्त को याद कर ले… रात तो रोज आती है!

Good Night

कुछ लोगों का साथ पल भर का होता है,

कुछ लोगों का एहसास जिंदगी भर का होता है,

कभी मायूस ना होना मेरे दोस्त,

नजर उठा के देख कोई है, जो तुझे याद कर के ही सोता है!

Good Night

दिन पर अंधेरा छा गया.

चांद तारो के साथ आ गया.

रात का ये माहौल सभी को सुला गया.

और आप अभी सोये नहीं.

इसलिए मेरा SMS आपको,

GOOD NIGHT कहने को आ गया.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें