शादी की पहली रात दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को दें ये गिफ्ट्स, प्यार भरी होगी शादीशुदा जीवन की शुरूआत
Gift Ideas for first Night: शादी की पहली रात हर कपल के लिए बहुत स्पेशल होती है। इस दिन को और भी स्पेशल बनाना चाहते हैं तो अपने पार्टनर को ये गिफ्ट्स दे सकते हैं।
शादी के बाद जब दूल्हा-दुल्हन पहली रात एक दूसरे के साथ गुजरते हैं, तो ये पल उनके जीवन के सबसे स्पेशल मोमेंट्स में से एक होता है। जीवन के हर मोड़ पर एक दूसरे का साथ निभाने का वायदा कर, पहली बार वो लाइफ पार्टनर की तरह एक ही रूम शेयर करते हैं। इस पल को और भी स्पेशल बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं। हालांकि ऐसा कोई रिवाज तो नहीं है लेकिन अपने पार्टनर के प्रति प्यार और शुक्रिया जताने का ये एक खूबसूरत तरीका है। इस स्पेशल मौके के लिए गिफ्ट भी जरा स्पेशल होना चाहिए, ताकि ये दिन यादगार बन जाए। अगर आपको अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट चूज करने में कन्फ्यूजन हो रही है तो यहां दिए गए रोमांटिक गिफ्ट आइडियाज आपकी मदद कर सकते हैं।
दुल्हन को देने के लिए गिफ्ट आइडियाज
कस्टमाइज ज्वैलरी
अपनी जीवनसाथी को फर्स्ट नाइट पर कोई यादगार सा तोहफा देना चाहते हैं, तो कस्टमाइज रिंग या पेंडेंट एक बेस्ट ऑप्शन है। आप अपनी पार्टनर के लिए रिंग या पेंडेंट पर कुछ खास टच एड करा सकते हैं। जैसे कि उनका निक नेम, आपका दिया हुआ कोई क्यूट नाम, मिसेज सरनेम या फिर कोई भी ऐसी चीज जो आपकी वाइफ और आपके लिए कुछ स्पेशल हो। यकीन मानिए ये तोहफा आपकी पार्टनर को खूब पसंद आने वाला है।
कस्टमाइज और हैंडमेड गिफ्ट्स
ज्वैलरी के अलावा भी आप कई और कस्टमाइज चीजें अपनी पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आप कस्टमाइज कॉफी कप, पिलो, वुडेन फोटो फ्रेम्स, कपल कट आउट, रोमांटिक एक्सप्लोजन बॉक्स, जस्ट मैरिड हैट जैसी चीजें दे सकते हैं। इसके अलावा अगर थोड़ी बहुत क्रिएटिविटी जानते हैं तो अपने हाथों से कार्ड भी बना सकते हैं। इसके अलावा एक प्यार भरा खत भी आपकी पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।
आउटफिट और एक्सेसरीज
अपनी पार्टनर के लिए आप एक खूबसूरत सा आउटफिट भी प्लान कर सकते हैं। इसमें आपकी पसंद की कोई एक सुंदर सी साड़ी, वेस्टर्न ड्रेस या कोई रोमांटिक ड्रेस शामिल हो सकती है। इसके अलावा आप एक्सेसरीज भी प्लान कर सकते हैं, जैसे-ब्रांडेड पर्स, सनग्लासेज, परफ्यूम या वॉच। ये भी आपकी पार्टनर को खूब पसंद आने वाली है।
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स
आजकल इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का जमाना है और हर किसी को ये खूब पसंद आते हैं। आप भी अपनी नई नवेली दुल्हन को कोई शानदार सा गैजेट गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आप कोई लेटेस्ट मोबाइल फोन, ईयर बड्स, फिटनेस ट्रैकर, डिजिटल वॉच जैसी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं।
दूल्हे को देने के लिए शानदार गिफ्ट आइडियाज
कस्टमाइज ज्वैलरी और गिफ्ट्स
अपने लाइफ पार्टनर को स्पेशल और यादगार तोहफा देना चाहती हैं तो नॉर्मल गिफ्ट देने के बजाय उसमें जरा पर्सनलाइज टच एड करना ना भूलें। इसके लिए आप एक रिंग, गले की चेन, ब्रेसलेट या कड़ा, मग, फोटो फ्रेम प्लान कर सकती हैं। इसमें आप अपने और अपने पार्टनर से जुड़ी कुछ स्पेशल चीज शामिल कर सकती हैं। जैसे कि अपने दिल की बात, आपका दिया हुआ कोई क्यूट नेम या आपके पार्टनर का निक नेम। ये सभी चीजें आपके पार्टनर को और भी ज्यादा स्पेशल फील कराएंगी।
वॉच और एक्सेसरीज
अक्सर लड़कों को घड़ियों का बहुत शौक होता है। ऐसे में आप भी अपने पार्टनर को एक स्पेशल सी घड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। इस तोहफे को थोड़ा और स्पेशल बनाने के लिए आप इसके स्ट्रैप के नीचे अपने दिल की कोई खास बात भी लिख सकती हैं। इसके अलावा आप अपने पार्टनर को वॉलेट, परफ्यूम या महंगे सनग्लासेज भी गिफ्ट कर सकती हैं। इनमें भी पर्सनलाइज टच एड करना ना भूलें।
हैंडमेड गिफ्ट ऑप्शन्स
हाथों से बने तोहफे हमेशा ही खास होते हैं। आपके पार्टनर शायद महंगे से महंगे गिफ्ट को देखकर उतना खुश ना हों जितना हाथों से बने गिफ्ट में लगे एफर्ट्स और आइडिया को देखकर होंगे। आप चाहें तो अपने पार्टनर के लिए अपने हाथों से एक प्रेम पत्र लिख सकती हैं, जिसमें अपने दिल की सारी बातें लिख सकती हैं। इसके अलावा आप हैंडमेड कार्ड्स भी बना सकती हैं। कुछ यूनिक गिफ्ट देना चाहती हैं तो अपने पार्टनर के लिए एक लव जार बना सकती हैं, जिसमें छोटे-छोटे कार्ड्स पर उनकी एक अच्छाई लिखें, जिससे आप बहुत प्यार करती हैं।
लेटेस्ट गैजेट्स और गेमिंग
लड़कों को इलेक्ट्रानिक गैजेट्स का शौक काफी ज्यादा होता है। ऐसे में आप भी अपने होने वाले पार्टनर को कोई लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक गैजेट गिफ्ट कर सकती हैं। इसमें कोई लेटेस्ट स्मार्टफोन, ईयर फोन, नया लैपटॉप, डिजिटल वॉच, फिटनेस ट्रैकर बैंड जैसी चीजें शामिल हो सकती हैं। इसके अलावा लड़कों को गेम्स खेलना भी खूब पसंद होता है। अपने पार्टनर को पैंपर करना चाहती हैं तो उन्हें प्ले स्टेशन भी गिफ्ट कर सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।