Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपvalentines day wishes 2025 send 10 best valentines romantic quotes love shayari for facebook whatsapp instagram to lover

Happy Valentine's Day 2025: शायराना अंदाज में पार्टनर को विश करें प्यार का ये दिन, भेजें वैलेंटाइन डे के रोमांटिक मैसेज

Happy Valentine's Day 2025: प्यार के रंग में डूबी हुई वैलेंटाइन डे शायरी,मैसेज लव कोट्स, जिन्हें पार्टनर को भेजकर आप अपना और उनका दिन और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
Happy Valentine's Day 2025: शायराना अंदाज में पार्टनर को विश करें प्यार का ये दिन, भेजें वैलेंटाइन डे के रोमांटिक मैसेज

Valentine's Day Ki Shubhkamnaye In Hindi: दुनियाभर के आशिकों का इंतजार खत्म हो चुका है। आज प्यार और रोमांस से भरा दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा। इस दिन प्रेमी जोड़े अपने दिल का हाल पार्टनर तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग रोमांटिक तरीके अपनाते हैं। अगर आप भी प्यार के इस दिन को खास बनाने और अपनी मोहब्बत का इजहार साथी से करने के लिए अच्छे शब्द खोज रहे हैं तो अपनी तलाश को विराम दीजिए। जी हां, हम आपके लिए लेकर आए हैं प्यार के रंग में डूबी हुई वैलेंटाइन डे शायरी,मैसेज लव कोट्स, जिन्हें पार्टनर को भेजकर आप अपना और उनका दिन और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं।

वैलेंटाइन डे विशेज इन हिंदी (Valentine's Day Wishes 2025)

1-इश्क में शब्द कम, एहसास ज्यादा होता है,

हर धड़कन में तेरा नाम, और जुबान पर प्‍यार होता है।

हैप्‍पी वैलेंटाइन डे

2-वो पूछते है हमें

क्या हुआ है तुम्हें?

अब उन्हें कैसे बताए?

उन्हीं से मोहब्बत हुई है।

will you be my valentine…

3-तू जो पास है तो दुनिया अपनी सी लगती है,

तेरी बाहों में आकर जन्नत भी छोटी लगती है।

हैप्‍पी वैलेंटाइन डे

4-तुमसे मिलकर जाना हमने, प्यार क्या होता है,

दिल की गहराइयों में, कोई खास क्या होता है।

हैप्‍पी वैलेंटाइन डे

5-तेरा प्यार मेरी जान है,

तेरे बिना अधूरा मेरा अरमान है।

साथ निभाएंगे जन्म-जन्मांतर तक ,

क्‍योंकि तू ही मेरा भगवान है।

6-कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी,

मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है।

Happy Valentine's Day ...

7-प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,

प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।

हैप्‍पी वैलेंटाइन डे

8-अच्छा लगता हैं तेरा नाम

मेरे नाम के साथ जैसे

कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो

किसी हसीन शाम के साथ !

9-तेरी हंसी से दिन संवर जाता है,

तेरी आंखों में खुदा नजर आता है।

हैप्‍पी वैलेंटाइन डे

10-सच्चे प्यार की कोई उम्र नहीं होती,

वक्‍त गुजरता जाता है और वो जवां होता जाता है।

हैप्‍पी वैलेंटाइन डे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें