Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपTypes of girls who can never become good life Partner signs of toxic girls

ये 4 आदतों वाली लड़कियां कभी नहीं बनतीं एक अच्छी लाइफ पार्टनर, समय रहते ही बना लें दूरी

एक अच्छा लाइफ पार्टनर जीवन को बेहतर और सरल बनाता है तो वहीं एक खराब रिश्ता लाइफ को और ज्यादा मुश्किल बना देता है। ऐसे में एक सही पार्टनर चुनना बहुत ही जरूरी है। आज जानेंगे कि कैसी लड़कियों से दूरी बनाने में ही भलाई है।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 12:00 PM
share Share

एक अच्छा लाइफ पार्टनर ढूंढना हमेशा से ही बहुत चैलेंजिंग रहा है। इस बात में तो कोई शक नहीं कि हमारी लाइफ काफी हद तक एक रिश्ते से प्रभावित होती है। एक अच्छा रिश्ता जहां जीवन को थोड़ा आसान और सुलझा हुआ बना देता है, वहीं एक टॉक्सिक रिश्ता लाइफ को और ज्यादा डिफिकल्ट कर देता है। एक अच्छे पार्टनर के साथ यकीनन लाइफ काफी बेहतर गुजरती है। हालांकि ये अच्छा और खराब पार्टनर तय करना जरा मुश्किल है लेकिन आदमी की पर्सनेलिटी और उसके बिहेवियर से पता लगाया जा सकता है कि उसके साथ जीवन गुजरना कैसा होगा। आज हम कुछ लड़कियों में पाए जाने वाले ऐसे ही बिहेवियर की बात करने वाले हैं, जिसे देखकर आपको समझ जाना चाहिए कि रिश्ते में आगे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

अटेंशन सीकर बिहेवियर

जो लड़कियां अटेंशन सीकर होती हैं यानी जिन्हें हर समय, हर जगह बस खुद के लिए अटेंशन चाहिए होती है; ऐसी लड़कियां कभी भी अच्छी पार्टनर नहीं बन पातीं। यूं तो हर कोई मेन कैरेक्टर बने रहना चाहता है लेकिन जब ये चाहत हद से बढ़ जाए, तब इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ता है जिसमें आपका रिश्ता भी शामिल है। हद से ज्यादा अटेंशन की चाहत रखने वाली लड़कियां सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं, और हर समय सिर्फ अपनी परवाह करती हैं। दूसरों के बारे में सोचने के लिए इनके पास समय ही नहीं होता है।

जिन लड़कियों को नहीं आती एडजस्टमेंट

किसी भी रिश्ते के लिए एडजस्टमेंट होना बहुत जरूरी है। चाहे लड़के हो या लड़कियां दोनों को एडजस्ट करना आना चाहिए। हालांकि कुछ ऐसी लड़कियां होती हैं, जो किसी भी सिचुएशन में एडजस्ट नहीं कर पातीं या यूं कहें करना ही नहीं चाहतीं। इन्हें सिर्फ अपनी बातें मनवाने की जिद होती है और वो सिर्फ वही देखना चाहती हैं जो उन्हें पसंद है। इस तरह का कोई भी इंसान अच्छा पार्टनर कभी नहीं बन सकता।

जो एफर्ट्स को ना दें रिस्पेक्ट

एक स्ट्रांग और हेल्दी रिलेशन के लिए अपने पार्टनर के एफर्ट्स की सराहना करना बहुत जरूरी है। लेकिन जिस रिश्ते में इस चीज की कमी रहती है, वह रिश्ता धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है। अगर कोई लड़की अपने पार्टनर के एफर्ट्स को नजरअंदाज करती है या ज्यादा इंपॉर्टेंस नहीं देती, वो लड़की कभी भी एक अच्छी पार्टनर नहीं बन सकती है।

जो ना सुनें किसी की बात

अपने दिल की सुनना अच्छी बात है लेकिन हमेशा सिर्फ अपनी ही चलाना, रिश्ते के लिए जरा प्रॉब्लमेटिक हो सकता है। कुछ लड़कियों का बिहेवियर ही ऐसा होता है कि वो किसी और को समझना तो दूर उन्हें सुनना ही नहीं चाहतीं। जब लड़कों को इमोशनल सपोर्ट नहीं मिलता तो रिश्ते में धीरे-धीरे खटास आने लगती है और रिश्ता ठीक से नहीं चलता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें