'बीते वर्ष की यादों के संग...'नये साल के शुभ मौके पर सबको भेजें ये हैप्पी न्यू ईयर शायरी
Happy New Year Wishes In Hindi: नये साल के शुरू होते ही अपनों, दोस्तों, रिश्तेदारों और हर जानने वालों को व्हाट्स एप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शुभकामनाएं दी जाएंगी। तो इन टॉप 50 शायरी से अपनों के लिए चुनें बेस्ट विशेज।
फेसबुक, व्हाट्सएप से लेकर हर सोशल मीडिया पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को हैप्पी न्यू ईयर बोलते हैं। नए साल की शुभकामनाएं तो सब देते हैं। अगर आप हैप्पी न्यू ईयर बोलने के लिए कुछ खास संदेश भेजना चाहते हैं। जिसे पढ़कर दोस्त से लेकर रिश्तेदार, सहयोगी और पड़ोसी भी खुश हो जाएं तो इन टॉप 50 शायरी में से एक चुन लें। जो आपके शुभकामना संदेश को सबसे ज्यादा स्पेशल बना देंगे।
Happy New Year Top 50 Wishes In Hindi
1) नए वर्ष का नया प्रभात
बस खुशियां ही खुशियां लाए
मिट जाए सब मन का अंधेरा
हर पल बस रोशन हो जाए
Happy New Year 2025
2) सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार आनेवाला
हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
2025 नव वर्ष का हम सब स्वागत करें
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें...
Happy New Year 2025
3) मुबारक हो आपको
2025 नव वर्ष का महीना,
चमको तुम जैसे तारो का नगीना,
पतझड़ न आये आपकी जिन्दगी में,
यही है बस दोस्त अपने दिल तमन्ना..
Happy New Year 2025
4) सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन,
इन्हीं दुआओं के साथ आपको
नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy New Year 2025
5) नये साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो
Happy New Year 2025
6) नये साल का करो स्वागत,
पिछले गिले शिकवे भुलाकर,
हम चलें एक नयी राह पर,
इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
7) भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल,
नये साल की ढेरों शुभकामनाएं।
8) आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से,
Happy New Year 2025
9) हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले Happy New Year कहते हैं।
10) नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले,
हैप्पी न्यू ईयर 2025
11) गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है…
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी न्यू ईयर 2025
12) आप जहां जायें वहां से करें Fly All Tear,
सब लोग आपको ही माने अपना Dear,
आपकी हर राह हो Always Clear,
और ऊपर वाला दे आपको एक झक्कास New Year
Happy New Year 2025
13) आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
14) खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाए
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये
आप सारा साल कुंवारे न रहे
आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए
नए साल 2025 की शुभकामनाएं
15) इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।
16) रोशनी को अंधेरे से पहले,
दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार के,
हैप्पी न्यू ईयर 2025 सबसे पहले।
17) नया साल आया बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
हैप्पी न्यू ईयर 2025
18) आ गले लग जा मेरे यार,
दे दूं जादू की झप्पी दो चार,
ऐसे ही कट जाये जिंदगी
विदाउट एनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ
विश यू ए … वैरी हैप्पी न्यू ईयर 2025
19) कोई दुखी ना रहे
कोई उदास ना रहे
किसी का दिल ना टूटे
बस प्यार ही प्यार दुनिया में रहे
काश ये साल सबके लिए ऐसा ही हो,
मेरी तरफ से सबको नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं 2025
20) आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सबसे, यही दुआ है दिल से
Happy New Year 2025
21) पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर
Happy New Year 2025
22) गुजरे वक्त का अंधेरा मिटा देता है हर नया साल,
नई उम्मीदें नए अरमान सबके दिलों में जगा देता है हर नया साल।।
नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।।
23) नव वर्ष की पावन बेला में है
यही शुभ संदेश
हर दिन आए आपके जीवन में खुशियां विशेष
इसी शुभकामनाओं के साथ नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
24) सुख, सम्पत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृद्धि
की मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आप एवं आपके परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
25) मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
26) गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमो से आया है आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
27) दिलों की धड़कनों को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया है नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
28) फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हंसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियां अनगिनत लाएगी।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
29) सुख, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आप एवं आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
30) दिन को रात से पहले
चांद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले
और आपको सबसे पहले
हैप्पी न्यू ईयर 2025
31) जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नही आएगा.
Happy New Year 2025
32) मछली को English में कहते हैं Fish
हम आपको बड़ा करते हैं Miss
हमसे पहले कोई और ना कर दे Wish
इसलिए सबसे पहले आपको
कर रहे हैं दिल से Wish…
Happy New Year 2025
33) कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि
नये साल में खुशियों की बरसात होगी.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
34) सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम
New Year 2025 को हम सब करें Welcome.
Wish you a very very Happy New Year
35) गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
36) दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिंदगी में मिलें आपको खुशियां सारी,
गम ना दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी।
Happy New Year to you
37) मुबारक हो तुम्हें नववर्ष का महीना !
चमको तुम जैसे फागुन का महीना !!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तमन्ना !!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
38) सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनाएं..
39) इस नये साल में खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रात हो,
रंजिशें नफरतें मिट जाएं सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहते हों।
Happy New Year 2025
40) आपकी खुशियों को चार चांद लग जायें,
बिछड़े हुए अपने इस बरस लौट आयें,
आओ मिलकर करें हम एक नई शुरुआत,
दिल से आप सभी को हैप्पी न्यू ईयर 2025 की मुबारकबाद।
Happy New Year 2025
41) डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट,
हैप्पी न्यू ईयर 2025
42) ये फूल ये खुशबू ये बहार,
तुमको मिले ये सब उपहार,
आसमा के चाँद और सितारे,
इन सब से तुम करो श्रृंगार,
Happy New Year 2025
43) तुम खुश रहो आबाद रहो
खुशियों की हो ऐसी फुहार
हमारी ऐसी दुआ है हजार
दामन तुम्हारा छोटा पड़ जाए !
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार
नव वर्ष की शुभकामनाएं…
Happy New Year 2025
44) हर नया साल आएगा,
हर पुराना साल जाएगा,
पर तेरा यह यार तुझको,
कभी भुला ना पाएगा.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
45) खुशी के आंसू रुकने ना देना,
गम के आंसू बहने ना देना,
ये जिंदगी ना जाने कब रुक जायेगी,
मगर ये प्यारा रिश्ता कभी टूटने ना देना।
Happy New Year 2025
46) इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाएं मालामाल,
हंसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
47)दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आपको सबसे पहले
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें
48) फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए,
पहला दिन है नये साल का
आनंद लीजिए।
हैप्पी न्यू ईयर 2025
49) दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है की वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
50) बीते वर्ष की यादों के संग,
आनेवाले कल के सपनो के संग,
हो रहा नववर्ष का मधुर आगमन,
रंगों से सजा रहे आपका जीवन…
WISH YOU A VERY HAPPY NEW YEAR 2025
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।