Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपtop 25 raksha bandhan wishes shayari quotes messages greetings sms images in hindi
Raksha Bandhan Wishes: बचपन की यादों का चित्रहार है राखी...' शायरी के साथ भेजें रक्षाबंधन की विशेज
Raksha Bandhan Shayari: रक्षाबंधन पर मैसेज के जरिए अपने भाई-बहन को भेजनी है शुभकामनाएं तो इन खूबसूरत, प्यार में पगी शायरी को राखी के मौके पर जरूर भेज दें और विश करें हैप्पी रक्षाबंधन।
Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 12:38 PM
Share
रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का अनूठा त्योहार है। जिसमे बहन अपने भाई की कलाई पर धागा बांधकर उसकी लंबी उम्र, सुरक्षा, सेहत और अच्छाई की कामना करती है। वहीं भाई बहन की सुरक्षा और हमेशा साथ निभाने का वादा करता है। इस रक्षाबंधन अपने भाई-बहनों को भेजनी है विशेज तो इन प्यारी और भाई-बहन के प्रेम की मिसाल देती शायरी को भेज दें। पढ़ें रक्षाबंधन की टॉप 25 शायरी इन हिंदी।
Raksha Bandhan Wishes In Hindi
1) रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।
Happy Raksha Bandhan
2) रक्षा बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।
Happy Raksha Bandhan
3) राखी का त्योहार है,
खुशियों की बहार है,
भाई-बहन का प्यार है,
मुबारक हो आपको
रक्षाबंधन का त्यौहार
Happy Raksha Bandhan
4) रेशम की डोर है,
भाई बहन का पवित्र बंधन है,
हैप्पी रक्षाबंधन
Happy Raksha Bandhan
5) राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।
Happy Raksha Bandhan
6) साल में आता है एक बार राखी का त्योहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दुसरे को प्यार और उपहार।
हैप्पी रक्षाबंधन.
Happy Raksha Bandhan
7) बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!
Happy Raksha Bandhan…
8) बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,
कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है।
Happy Raksha Bandhan
9) भाई बहन की यारी
पूरे जहान से प्यारी
हैप्पी रक्षाबंधन
Happy Raksha Bandhan
10) सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,
मुझे उससे कुछ कहना है,
कब आओगी बहना राखी का त्योहार आने वाला है।
Happy Raksha Bandhan
11) कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
Happy Raksha Bandhan
12) भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है।
हैप्पी रक्षा बंधन
Happy Raksha Bandhan
13) भाई की एक आवाज पर राखी के त्योहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,
हैप्पी रक्षाबंधन
Happy Raksha Bandhan
14) मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Raksha Bandhan
15) भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
Happy Raksha Bandhan
16) प्रेम की डाली, मुंह पर लाली,
बहना तेरे बिन सुनी है कलाई,
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली।
Happy Raksha Bandhan
17) त्योहार तो कायनात में सभी मनाते है,
पर वो पल बेहद खूबसूरत है
जब दिल के बंधन कच्चे धागों से बंध जाते है।
Happy Raksha Bandhan
18) अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!
Happy Raksha Bandhan
19) दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,
हां, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है
Happy Raksha Bandhan
20) कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,
एक में सब मुझको परायी कर देंते है,
बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है।
Happy Raksha Bandhan
21) तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,
हक़ जमाती हो,
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना
Happy Raksha Bandhan
22) माथे पर टीका, कलाई पर राखी,
चेहरे पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan
23) तू मेरे सिर का ताज है,
तेरे संग जीवन भर रहना है,
भाई का बहन से यही कहना है।
हैप्पी रक्षाबंधन
Happy Raksha Bandhan
24) विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Happy Raksha Bandhan
25) बचपन की यादों का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियों का उपहार है राखी,
बहन भाई का प्यार है राखी।
Happy Raksha Bandhan
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।