Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपtop 20 best shayari heart touching lines in hindi to wish friendship day 2024

"तू कितनी भी खूबसूरत क्यूं न हो ऐ जिंदगी...." हर दिल अजीज दोस्तों को फ्रेंडशिप डे पर भेजें ये प्यारी सी विशेज

Happy Friendship Day 2024: फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपने सबसे खास दोस्तों को प्यारभरी सुहानी शायरी के साथ विश जरूर कर दें। अक्सर जो सबसे स्पेशल होता है हम उसे ही विश करना भूल जाते हैं लेकिन इस फ्रेंडशिप डे सबसे पहले मैसेज करें और भेजें शुभकामनाएं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 05:46 AM
share Share
Follow Us on

दोस्तों के बिना लाइफ अधूरी है। खुशी अधूरी है और गम भी पूरा खत्म नहीं होता। ऐसे ही लाइफ के खास दोस्तों को फ्रेंडशिप डे के दिन जरूर विशेज वाले मैसेज भेज दें। भले ही वो आपसे किसी स्पेशल बात की उम्मीद ना करते हों लेकिन ये सुहाने मैसेज ही तो होंगे जो दिल की बात बताने का मकसद पूरा करेंगे। तो अपने हर दिल अजीज दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की विशेज इन खूबसूरत शायरी के साथ जरूर दें।

1) आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,

आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है

अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में

दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।

Happy Friendship Day

2) सूरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है,

दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है

वैसे ही आप पास हो ना हो आपकी यादे हमेशा पास रहती है।

Happy Friendship Day

3) बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको लेकिन

दुनिया का सबसे हसीन यार मिला हमको

न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की हमे,

तेरी दोस्ती में ही सच्चा प्यार मिला हमको।

Happy Friendship Day

4) हम अपने आप पे कभी गुरुर नही करते,

किसी को प्यार करने पर मजबूर नही करते,

हम एक बार जिसे दिल से दोस्त बना ले

उसे मरते दम तक दिल से दूर नही करते।

Happy Friendship Day

5) अजनबी थे आप हमारे लिए यूं दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा

बेशक सागर से गहरी है आपकी दोस्ती तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा।

Happy Friendship Day

6) जो पलभर में भूल जाए, वो सच्चा दोस्त नहीं होता

जो नाराज होने के बाद भी लौट आये,

सभी के पास ऐसा दोस्त नहीं होता।

Happy Friendship Day

7) आसमान हमसे नाराज है तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है

मुझसे जलते हैं यह सब क्योंकि चांद से बेहतर दोस्त जो हमारे पास है।

Happy Friendship Day

8) ये खुदा मुझपे एक एहसान कर दे, मेरे दोस्त के किस्मत में मुस्कान लिख दे

न मिले कभी जीवन में उसे दर्द तू चाहे तो उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।

Happy Friendship Day

9) लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है

लोग दुनिया मे दोस्त देखते है हम दोस्तों मे दुनिया देखते है।

Happy Friendship Day

10) कुछ ख़ूबसूरत साथ कभी छूटा नहीं करते वक्त के साथ लम्हे रूठा नहीं करते

मिलते हैं कुछ दोस्त ऐसी जिंदगी में जिनसे नाते कभी टूटा नहीं करते।

Happy Friendship Day

11) तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हूं,

लेकिन अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता।

Happy Friendship Day

12) कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है,

मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने संभाल रक्खा है…

Happy Friendship Day

13) मुश्किलों में साथ है यारी, हर दर्द को करती है हल,

दोस्ती की मिठास में, छुपा है जीवन का सबसे खास पल।

Happy Friendship Day

14) जीवन की हर मुश्किल को छूपा लेती है दोस्ती,

बिना बोले सब कुछ कह देती है एक दूसरे की पहचानती।

Happy Friendship Day

15) सफर है ये दोस्ती का, लम्हों में बिता हर कदम,

जीवन को सजाती है, ये रिश्ता अनमोल और अद्वितीय मानव।

Happy Friendship Day

16) दिल से दिल मिलता है, दोस्ती का राज़ सिर्फ यही,

खुशियों का सफर है, मिलकर हम हर पल जीते हैं।

Happy Friendship Day

17) चाहे जो भी हो दुनिया, दोस्ती रहे सदा बनी रहे,

एक दूसरे के साथ, हम सभी सपने सजा कर रखें।

Happy Friendship Day

18) आप जैसे दोस्त पाने के लिए, मैंने बहुत मेहनत की है

लेकिन खुदा ने मुझे आपको दिया है

और मैं शुक्रगुजार हूं उसके इस तोहफे के लिए।

Happy Friendship Day

19) सफर दोस्ती का यूं ही चलता रहे, सूरज चाहे हर शाम ढलता रहे

ना ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह चाहे हर रिश्ता बदलता रहे।

Happy Friendship Day

20) तू कितनी भी खूबसूरत क्यूँ न हो ऐ ज़िंदगी

खुशमिजाज़ दोस्तों के वगैर तू अच्छी नहीं लगती।

Happy Friendship Day

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें