Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपtop 15 best karwa chauth 2024 shubhkamnaye shayari wishes messages sms status quotes in hindi

Karwa Chauth पर पति को दें इन प्यार भरे मैसेज के साथ शुभकामनाएं

Karwa Chauth Wishes In Hindi: करवा चौथ के पावन मौके पर पति को भेजनी है प्यार भरी शुभकामनाएं तो इन शायरियों को पढ़ लें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 09:27 PM
share Share
Follow Us on

करवा चौथ का व्रत केवल धार्मिक रूप से ही खास नहीं है बल्कि इस व्रत को करने से पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास और भी ज्यादा बढ़ जाती है। व्रत शुरू करने के साथ पति को करवा चौथ की प्यारी सी विशेज भेजना चाहती हैं या सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाना चाहती हैं तो इन सुंदर शायरियों को पढ़ लें।

Happy Karwa Chauth Shubhkamnayen 2024 In Hindi

1) इस जीवन में मुझे जो मिला है तेरा साथ,

दुख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज

हैप्पी करवा चौथ

2) करवा चौथ का पावन व्रत, किया है आपके लिए

आपके प्रेम और सम्मान में मिला है नया रंग मुझे

हैप्पी करवा चौथ

3) व्रत रखा है मैने, बस एक प्यार सी ख्वाहिश के साथ,

हो लंबी उम्र तुम्हारी और हर जन्म मिले हें एक दूसरे का साथ

हैप्पी करवा चौथ

4) बिना खाए पिए व्रत करना,

प्रेम की अटूट परिभाषा है,

हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहे

मेरे दिल की बस यहीं आशा है।

शुभ करवा चौथ

5) आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,

भगवान करे आप एक-दूसरे से कभी ना रूठें,

यूं ही एक होकर आप ये जिंदगी बिताएं

कि आप दोनों की खुशियां

एक पल के लिए भी ना छूटे।

हैप्पी करवा चौथ

6) करवा चौथ आए तो संग लाए खुशियां हजार

हर साल मनाएं हम ये त्योहार

भर दो हमारा दामन खुशियों के साथ

दे जाएं उमर तुम्हें हजार-हजार साल।

हैप्पी करवा चौथ

7) माथे की बिंदिया चमकती रहे

हाथों में चूड़ियां खनकती सरे

पैरों की पायल झनकती रहे

पिया संग प्रेम बेला सजती रहे

हैप्पी करवा चौथ

8) चूड़ियों को सजा लिया हाथों में,

माथे पर सिंदूर लगाया है,

पिया आजा पास हमारे

देख चांद निकल आया है।

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

9) चांद की चमक के साथ, सांसों की महक के साथ

श्रद्धा की रात लिए, विश्वास की सौगात लिए

पति की मंगल कामना के लिए

आई है ये खास रात

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

10) आपका साथ मुझे जीवनभर मिले

हर सुख-दुख में आप सदा मेरे संग रहे

करवा चौथ की शुभकामनाएं

11) जब तक ना दिखे चेहरा आपका

ना सफल हो ये त्योहार हमारा

आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा

जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत

और कर दो करवा चौथ

सफल हमारा

हैप्पी करवा चौथ

12) करवा चौथ आया है

खुशियां हजार लाया है

हर सुहागन ने चांद से

थोड़ा सा रूप चुराया है।

हैप्पी करवा चौथ

13) इन हवाओं के साथ

ये फरमान भेजा है

सूरज की किरणों के साथ

सलाम भेजा है।

सबसे पहले मुबारक हो

करवा चौथ आपको

ये हमने पैगाम भेजा है।

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

14) चांद में दिखती है, मुझे मेरे पिया की सूरत

चांद संग चांदनी सी है, मुझे भी उनकी जरूरत

हैप्पी करवा चौथ

15) चांद की पूजा करके

करती हूं मैं तेरी सलामती की दुआ

तुझे लग जाए मेरी भी उम्र

गम रहे हर पल तुझसे जुदा।

करवा चौथ की शुभकामनाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें