Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपtop 10 international womens day 2025 wishes quotes shayari messages and whatsapp status to send all special women

Women's Day Wishes 2025: 'औरत जज्बात है'... लाइफ की 'वंडर वुमन'को भेजें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के ये टॉप 10 बधाई संदेश

  • Happy Womens Day Wishes: अगर आप किसी महिला के प्रति सम्मान और आदर का भाव महसूस करते हैं और अपने भाव को उनके सामने व्‍यक्‍त करना चाहते हैं तो 8 मार्च बहुत ही अच्छा दिन है। महिला दिवस के इस मौके पर आप अपनी लाइफ की स्पेशल महिला को ये खूबसूरत महिला दिवस के मैसेज, कोट्स और शायरी मैसेज भेज सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 07:25 AM
share Share
Follow Us on
Women's Day Wishes 2025: 'औरत जज्बात है'... लाइफ की 'वंडर वुमन'को भेजें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के ये टॉप 10 बधाई संदेश

Women's Day Wishes And Quotes In Hindi: दुनिया भर में महिलाओं के प्रति सम्मान और आदर का भाव महसूस करते हुए 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने जीवन की सबसे खास और प्यारी महिला को शुभकामनाएं भेजकर उनका शुक्रिया अदा करते हैं। अगर आप भी अपनी लाइफ की खास महिला को स्पेशल फील करवाने के लिए कोई प्यारा सा मैसेज भेजना चाहते हैं तो महिला दिवस के ये टॉप 10 कोट्स और विशेज कार्ड आपकी मदद कर सकते हैं।

1-हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,

हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए

मगर एक स्त्री अकेली ही काफी है एक घर को स्वर्ग बनाने के लिए।

महिला दिवस की हार्दिक बधाई!

2-दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने में गुजर गई,

रात की नींद बच्चे को सुलाने में गुजर गई,

जिस घर में मेरे नाम की तख्ती भी नहीं,

सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई।

महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

3-कुछ लोग कहते हैं कि औरत का कोई घर नहीं होता है

लेकिन सच तो ये है कि औरत के बिना कोई घर नहीं होता है.

Happy Women’s Day

4-नारी तेरा हर रूप निराला है

तुम मां बनकर बेशुमार प्यार देती हो

तुम बेटी बनकर ख्याल रखती हो

तुम बहन बनकर प्यार से डांट लगाती हो

तुम संगिनी बनकर उम्र भर साथ निभाती हो

तुमने हर कदम पर सबको संभाला है,

नारी तेरा हर रूप निराला है।

5– मुस्कराकर, दर्द भुलाकर

रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी,

हर पग को रोशन करने वाली

वो शक्ति हैं एक नारी

Happy Women’s Day

6-मां है वो, बेटी है वो, बहन है वो तो कभी पत्नी है वो,

जीवन के हर सुख दुःख में शामिल है वो शक्ति है वो,

नमन है उन नारियों को जीवन के हर मोड़ पर हमारा साथ देती हैं वो।

महिला दिवस की हार्दिक बधाई!

7-अभी रौशन हुआ जाता है रास्ता,

वो देखो एक औरत आ रही है।

Happy Womens Day !

8-घर में रहते हुए गैरों की तरह होती हैं,

लड़कियां धान के पौधों की तरह होती हैं।

महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

9-नारी एक मां है उसकी पूजा करो,

नारी एक बहन है उसका स्नेह करो,

नारी एक भाभी है उसका आदर करो,

नारी एक पत्नी है उसका प्रेम करो,

नारी एक औरत है उसका सम्मान करो।

महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

10-औरत जज्बात है उसे महसूस करो

जमाने की दोगली बातों में उसे

किसी भी कठघरे में खड़ा मत करो।

महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।