सुहागरात को बनाएं और भी ज्यादा रोमेंटिक और यादगार, दूल्हा-दुल्हन कर सकते हैं ये काम
- शादी की पहली रात दूल्हा-दुल्हन के लिए यकीनन बेहद खास होती है। इसे और भी ज्यादा रोमेंटिक और यादगार बनाने के लिए आप यहां दिए गए कुछ स्पेशल आइडियाज प्लान कर सकते हैं।
शादी की पहली रात यानी सुहागरात दूल्हा-दुल्हन के लिए बहुत ही स्पेशल होती है। ये वो पल होता है जब पहली बार वो अपने जीवनसाथी के साथ एक रूम शेयर करते हैं। सुहागरात को ले कर कई तरह के डर, एक्साइटमेंट और सवाल सभी के मन में होना लाजमी है। हर नए कपल इस मोमेंट को और भी ज्यादा यादगार और रोमांटिक बनाना चाहते हैं और इसके लिए कई आइडियाज भी प्लान करते हैं। अगर आपकी भी शादी कुछ ही दिनों में है और ये स्पेशल मौका आपके भी जीवन में दस्तक देने वाला है, तो यहां कुछ आइडियाज दिए गए हैं जो आपकी फर्स्ट नाइट को और भी ज्यादा खूबसूरत और रोमेंटिक बनाने में मदद करेंगे।
एक-दूसरे को दें यादगार तोहफा
शादी की पहली रात दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को कुछ खास तोहफा जरूर देते हैं। ये कोई रिवाज तो नहीं है लेकिन अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने का एक अच्छा तरीका है। ऐसे में आप भी सुहागरात के मौके पर अपने पार्टनर के लिए एक स्पेशल गिफ्ट प्लान कर सकते हैं। अपने पार्टनर को कुछ ऐसा गिफ्ट दें जो कहीं ना कहीं उनसे जुड़ा हुआ हो या उसकी उन्हें खास जरूरत हो। गिफ्ट में थोड़ा सा पर्सनलाइज टच एड करेंगे तो ये आपके पार्टनर को और भी ज्यादा स्पेशल और लव्ड फील कराएगा। इसके साथ ही आप ओल्ड स्कूल अंदाज में उनके लिए अपने हाथों से कुछ बना सकते हैं या फिर अपने दिल की बात एक खत में लिखकर भी उन्हें दे सकते हैं।
एक-दूसरे से करें अपने दिल की बात
शादी के बाद ये पहला मौका है जब आप दोनों एक दूसरे के साथ एक रूम शेयर करते हैं और अकेले इतना समय साथ बिताते हैं। ऐसे में सही मौका है जब आप दोनों एक दूसरे से अपने दिल की बात कहें और उनके दिल की बात भी सुनें। फिजिकल रिलेशन के अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं जिनके बारे में आप आपस में बात कर सकते हैं। एक दूसरे की पसंद नापसंद के बारे में खुलकर बात कर सकते हैं। इससे आप दोनों को ही एक दूसरे के साथ खुलने का मौका मिलेगा और आप कंफर्टेबल फील कर पाएंगे।
एडवांस प्लानिंग बनाएगी रात को खास
ये कोई आम रात नहीं है बल्कि आपके जीवन की सबसे खास रातों में से एक है इसलिए इस दिन की खास प्लानिंग का होना बहुत जरूरी है। इस दिन को और भी खास और यादगार बनाने के लिए ग्रूम अपने बेडरूम की स्पेशल डेकोरेशन करा सकते हैं। खुशबूदार कैंडल्स, रोमेंटिक म्यूजिक, फ्लॉवर्स और लाइट्स से रूम की स्पेशल डेकोरेशन की जा सकती है। इसके अलावा ब्राइड्स भी इस खास मौके के लिए स्पेशल नाइट वियर पहनकर रेडी हो सकती हैं। दोनों ही अपनी पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखें। मूड फ्रेश रहे इसलिए पहले से बाथ भी ले सकते हैं।
फिजिकल रिलेशन से पहले इन बातों का रखें ध्यान
सुहागरात के दिन कपल्स के बीच फिजिकल रिलेशन बनना स्वाभाविक है। हालांकि इसे ले कर किसी तरह की जल्दबाजी करने से बचें। सेक्स करने से पहले अपने पार्टनर को कंफर्टेबल फील कराएं। इस बारे में उनसे उनकी पसंद नापसंद के बारे में खुलकर बात करें। इसके साथ ही सेक्सुअल रिलेशन थोड़े से रोमांटिक किस्म के ही रखें। धीमी-धीमी शुरुआत करें और अपने पार्टनर को बीच-बीच में कॉम्प्लीमेंट देना और उनके प्रति अपना प्यार और सम्मान जताना बिल्कुल ना भूलें। आप चाहें तो खास ढंग में उनसे अपने प्यार का इजहार भी कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।