Good Morning: इन 10 चुनिंदा मैसेज से करीबियों को विश करें गुड मॉर्निंग, पढ़कर मिलेगी मोटिवेशन Wish good morning to your close ones with these 10 selected messages, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपWish good morning to your close ones with these 10 selected messages

Good Morning: इन 10 चुनिंदा मैसेज से करीबियों को विश करें गुड मॉर्निंग, पढ़कर मिलेगी मोटिवेशन

Good Morning Wishes: रोजाना अपनों को गुड मॉर्निंग विश करने की आदत है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 10 चुनिंदा गुड मॉर्निंग मैसेज। इन मैसेज को पढ़कर आपको मोटिवेशन मिलेगी। पढ़िए-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 March 2024 06:11 AM
share Share
Follow Us on
Good Morning:  इन 10 चुनिंदा मैसेज से करीबियों को विश करें गुड मॉर्निंग, पढ़कर मिलेगी मोटिवेशन

कुछ लोग रोजाना सुबह उठते के साथ ही अपनों को गुड मॉर्निंग मैसेज भेजते हैं।  अगर आप अपने दोस्तों या फिर अपने किसी खास को गुड मॉर्निंग कहना है तो आप उन्हें ये मैसेज भेजें। इन मैसेज को पढ़कर उन्हें यकीनन खुशी और मोटिवेशन मिलेगी। ऐसे में देखिए बेस्ट गुड मॉर्निंग मैसेज-

बनकर महक हम तेरे दिल में रहेंगे, 
बनकर यादें तेरे जिस्म में बहेंगे। 
चाहें जितने भी दूरी हम में क्यों ना हो? 
हर नई सुबह पहले गुड मॉर्निंग हम कहेंगे।
गुड मॉर्निंग

सुबह का नमस्कार, 
सिर्फ एक परम्परा नहीं है, 
ये खास आपकी फिक्र का एहसास है, 
प्यारे रिश्ते आबाद रहें और यादें गुलजार रहें।
गुड मॉर्निंग

सुबह-सुबह लबों पर मुस्कान रहे, 
दुखों से आप मरहूम रहें, 
महक उठे जिंदगी आपकी, 
ऐसा खुशमिजाज दिन आपका आज रहे।
गुड मॉर्निंग

आपकी जिंदगी में कभी खुशियां कम ना हो, 
आपकी आंखें कभी नम ना हों, 
रुबरु रहे जिंदगी में सारी खुशियां आपकी, 
भले ही उस खुशी में शरीक हम ना हो।
गुड मॉर्निंग

सूरज निकलते ही दुनिया गुलजार होती है, 
नयन खुलते ही इस दिल में तुम्हारी बात होती है, 
रब करे भर जाए तुम्हारा आंचल खुशी से, 
हमारे दिल में बस यही फरियाद होती है।
गुड मॉर्निंग

ऐ चमकते दिन के सितारे उनको मेरा सलाम देना, 
खुशियों का दिन और रंगीन शाम देना, 
जब वो पढ़ें कुबूल करें मेरे इस सलाम को, 
तो उनके लबों पर प्यारी सी मुस्कान देना।
गुड मॉर्निंग

ऐ सूरज तुम जब भी आना, 
सबके लिये हजारों खुशियां लाना, 
सारे लबों पर हंसी फहराना, 
हर घर में गुलिस्ता खिलाना।
गुड मॉर्निंग

ऊपर इतने सितारे हो की, 
आसमान न दिखाई दे, 
आपके जीवन में इतनी खुशी हो की, 
तक्कलुफ न दिखाई दे।
गुड मॉर्निंग

दिन निकलने का समय हो गया 
कलियां खिलने का समय हो गया 
प्यारी नींद से उठो ऐ मेरे दोस्त 
सपने को हक़ीकत में बदलने का वक्त हो गया।
गुड मॉर्निंग

सुबह की पहली किरण कुछ याद दिलाती है, 
फूलों की महकती खुशबू मदहोश कर जाती है, 
जिन्दगी कितनी भी मशगूल क्यों न हो, 
दिल में सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
गुड मॉर्निंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।