शादी में हो रहे ये 4 अनुभव तो तलाक लेने में ही है समझदारी, जानें कौन सी हैं वो बातें which condition in marriage women feel must take decision to get divorce, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपwhich condition in marriage women feel must take decision to get divorce

शादी में हो रहे ये 4 अनुभव तो तलाक लेने में ही है समझदारी, जानें कौन सी हैं वो बातें

4 Condition In Marraige When Women Decide For Divorce: शादीशुदा रिश्ते में अगर ये 4 बातें हो रही हैं तो जरूरी है कि महिलाएं इस तरह के रिश्ते से बाहर निकलने के बारे में देर ना लगाएं।

Aparajita लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 May 2023 01:32 PM
share Share
Follow Us on
शादी में हो रहे ये 4 अनुभव तो तलाक लेने में ही है समझदारी, जानें कौन सी हैं वो बातें

शादी का रिश्ता प्यार और विश्वास पर बना होता है। लेकिन भारत में तलाक को लेकर अभी भी टैबू बना हुआ है। किसी महिला को स्वेच्छा से तलाक मिलना या लेना आज भी बेहद मुश्किल है। हालांकि अब इन मामलों में तेजी देखी जा रही है लेकिन इस बीच एक्ट्रेस शालिनी की डाइवोर्स सेलिब्रेट करने की तस्वीरे आने के बाद इस पर बहस छिड़ गई है। अक्सर लड़कियों के ऊपर ही शादी को चलाने और बचाने की जिम्मेदारी होती है। फिर वो चाहे कितने ही टॉक्सिक रिश्ते में जी रही है। सबसे खास बात कि भारत में किसी शादी शुदा रिश्ते को टॉक्सिक बनाने के लिए पति से ज्यादा उसके परिवारवालों भूमिका होती है। जिसमे उनका साथ पति दे रहा होता है। ऐसे में लड़की के सामने ये तय करना मुश्किल हो जाता है कि कि आखिर वो तलाक लेने जैसा निर्णय ले भी या नहीं। लेकिन अगर वैवाहिक रिश्ते में इस तरह की परिस्थितियां बन रही हैं तो तलाक लेने में ही समझदारी है।

घरेलू हिंसा या शोषण
घरेलू हिंसा या शोषण का शिकार होने पर महिला को एक बार भी दूसरे मौके के बारे में नहीं सोचना चाहिए। लेकिन भारत में कई सारे घर ऐसे हैं जहां पति तो शोषण नहीं कर रहा होता लेकिन घरवाले जिसमे सास-ससुर से लेकर ननद तक शामिल होती है। ऐसे समय में पति का मौन होना शोषण की स्वीकृति ही है। जिसे समझकर महिला को फौरन तलाक लेने का फैसला लेना चाहिए।

दहेज के लिए प्रताड़ित करना
दहेज लेना भले ही भारतीय कानून में जुर्म हो लेकिन इन सबका भारतीय परिवारों पर कुछ खास असर नही हैं। हर घर में बेटी के साथ भारी-भरकम दहेज देकर शादी की जाती है। ऐसे में लालची परिवार दहेज की डिमांड करता रहता है। अगर शादी के बाद भी मायके से पैसा लाने और दहेज की डिमांड होती रहती है। तो इस तरह के में घर में ना रहने का फैसला ही सही है और इस तरह के रिश्ते से छुटकारा जरूरी हो जाता है।

मानसिक प्रताड़ना
शादी के रिश्ते में केवल शारीरिक चोट ही नहीं पहुंचाई जाती। कई बार मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जाता है। शब्दों के तीर और कटाक्ष के जरिए दिन रात अगर महिलाओं को भेदा जा रहा हो तो ऐसे घर में रहना मुश्किल हो जाता है। अगर शादीशुदा रिश्ते में मानसिक शांति नहीं मिल रही है तो तलाक लेने में भी भलाई है। 

पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
कई बार लड़के घरवालों के दबाव में आकर शादी तो दूसरी लड़की से कर लेते हैं लेकिन शादी के बाद भी अफेयर चलाते रहते हैं। अगर रिश्ते में इस तरह की बेवफाई हो तो फौरन रिश्ता खत्म कर देना ही ठीक होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।