Motivational Quotes: मन से निराश हो चुके अपने दोस्त को भेजें ये मोटिवेशनल मैसेज, कामयाबी कदम चूमेगी

Motivational Quotes In Hindi: अगर आपका कोई दोस्त या करीबी अपने काम में असफल हो रहा है तो उसे इन सकारात्मक विचारों वाले मैसेज भेजें। जिन्हें पढ़कर उसे मन से मोटिवेशन मिले और काम में सफलता हासिल कर सके।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Dec 2023 06:19 AM
share Share
Follow Us on

लाइफ में आगे बढ़ते रहने के लिए सकारात्मक माहौल और बातों की सख्त जरूरत पड़ती है। खासतौर पर जब आप बार-बार अपने काम में फेल हो रहे हों। अगर आपका कोई अपना या दोस्त भी अपने काम में फेल हो रहा है और उसे मोटिवशन के कुछ शब्दों की जरूरत है तो इन खूबसूरत पॉजिटिव लाइनों को भेज दें। उसे अपने काम को आगे जारी रखने में मदद मिलेगी। पढ़ें मोटिवेशनल कोट्स।

Motivational Quotes In Hindi

किसी के काम करने का Action ही आपके अंदर Motivation लाता है।

Success की सबसे खास बात है की, 
वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है।

बिना दूरी तय किये हुए कही दूर आप नहीं पहुंच सकते।

कभी कभी किसी की जुनून को देख कर अपने आप में भी जुनून आ जाता है।

Luck का तो पता नहीं लेकिन 
अवसर जरूर मिलता है मेहनत करने वालों को ।

ज़िंदा वही है जिसके हौसलों के तरकस में,
कोशिशों की तीर बची है।

मरने नहीं देती जिंदगी, 
जब तक जीना ना सिखा देती।

लिखने वाले अपनी तकदीर 
टूटी हुई कलम से भी लिख देते।

उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, 
खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।

खुद की पहचान चाहिए तो अकेले चलना पड़ेगा ।"

महानता कभी न गिरने में नहीं है, 
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है ।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें