Motivational Quotes: 'जब आंखों में अरमान लिया..इन लाइनों के साथ लाइफ को करें मोटिवेट
Motivational Quotes: अपनों को हर दिन गुड मॉर्निंग भेजते हैं तो साथ में इन प्यारे, मोटिवेशन से भरे शायरी संदेश भी भेज दें। जिसे पढ़ने के साथ ही इंसान लाइफ में आगे बढ़ने और कुछ करने के लिए प्रेरित हो।
लाइफ में कुछ अच्छा करने और जिम्मेदारियों को ठीक से निभाने के लिए कई बार पॉजिटिव एनर्जी की जरूरत पड़ती है। जो कि मोटिवेशनल कोट्स, शायरी या फिर गुड मॉर्निंग मैसेज के साथ मिल जाती है। तो अगर आपके आसपास भी किसी को मोटिवेशन की जरूरत है तो उसे सुबह का राम-राम बोलने के लिए इन सकारात्मक बातों वाली शायरी भेज सकते हैं। जिससे उसका दिन अच्छा गुजरेगा।
जिंदगी में उतार-चढ़ाव का आना आम है
मेहनत अगर जिद्दी हो
तो मुट्ठी में हर मुकाम है,,!!
जब बात जीत की हो तो हालात
चाहे कुछ भी हो फर्क नहीं पड़ता..!!
जिंदगी एक जंग है जहां
या तो जीत मिलती है या फिर सीख..!!
मुसीबत की इतनी औकात नहीं की
मेरी मेहनत की आंधी को रोक सके..!!
वक्त ने फंसाया है लेकिन
मैं परेशान नहीं हूं,
हालातों से हार जाऊं मैं वो इंसान नहीं हूं।
जब आंखों में अरमान लिया मंजिल को
अपना मान लिया
तो मुश्किल क्या आसान क्या
बस ठान लिया तो ठान लिया।
चिंताए त्यागकर अपने कर्मों पर ध्यान दो
निश्चित ही सफलता का परचम आप लहराओगे..!!
रास्ते की परवाह वही करते हैं
जिन्हें कुछ करना नहीं है
सफलता कोई एक दिन में मिल
जाने वाली चीज नहीं है..!!
तलब ऐसी है मंजिल पाने की
खुद को आग में झोंक देंगे
आएगी जो कठिनाइयां बीच में
उसे वहीं पर रोक देंगे..!!
पैरों से नहीं अब हौसले और मेहनत से चलना है
जी जान लगा देंगे क्योंकि
हमने ठान ली है मंजिल से मिलना है..!!
कभी हार ना मानने वाले परिंदे हैं हम
इसलिए मुश्किले चाहे कितनी भी आ जाएं
मंजिल को पाकर ही लेंगे दम..!!
निराशा को छोड़ उम्मीद के जज्बात पालो
मेहनत से अपनी सफलता को
हासिल कर डालो..!!
जितने भी ताने मिले हैं सब पर
ताला लगाकर रखा है
वक्त आने दो मूल ब्याज समेत
सबका हिसाब करेंगे..!!
इस नए साल में नया मुकाम बनाना है
जिद है यह मेरी कि इस बार
कुछ अलग करके दिखाना है..!!
अपनी काबिलियत को इतना काबिल बनाओ
कि लोगों को अपनी औकात
अपने आप नजर आने लगे..!!
लग चुकी है तलब मंजिल की
खुद को आग में झोंक देंगे
ठोकरे कहती है मारा जाएगा हौसले कहते हैं
देख लेंगे..!!
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।