Good Morning: इन चुनिंदा शायरियों के साथ अपनों को बोलें गुड मॉर्निंग, दिन बन जाएगा खास top beautiful romantic good morning shayari for friends in hindi, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपtop beautiful romantic good morning shayari for friends in hindi

Good Morning: इन चुनिंदा शायरियों के साथ अपनों को बोलें गुड मॉर्निंग, दिन बन जाएगा खास

Good Morning Wishes In Hindi: सुबह-सवेरे अपने किसी हरदिल अजीज दोस्त का दिन खास बनाने का मन है तो इन प्यारी गुड मॉर्निंग वाली शायरी को अपने दोस्तों को भेज दें। और बोलें हैप्पी गुड मॉर्निंग।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 March 2024 05:55 AM
share Share
Follow Us on
Good Morning: इन चुनिंदा शायरियों के साथ अपनों को बोलें गुड मॉर्निंग, दिन बन जाएगा खास

दिन की शुरुआत और भी खास हो जाती है। जब अपने बेस्ट फ्रेंड का खास फ्रेंड को गुड मॉर्निंग विश कर देते हैं। बदलें में आया रिप्लाई किसी फूल से कम नहीं होता है। जो सामने वाले ने आपके लिए बड़े प्यार से भेजा होता है। तो दिन को खास बनाने के लिए अपने सबसे खास फ्रेंड को भेज दें ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी।

Good Morning Shayari In Hindi

क्या खूब रिश्ता हैं सूरज और चाँद का
एक डूबता हैं तो एक उगता हैं
एक रात में चमकता हैं
तो एक दिन में उजाला करता हैं
Good Morning

शाम हो या सुबह
सूरज एक जैसा ही दिखता हैं
जैसे आप दूर होकर भी
पास रहते हो हमारे
Good Morning

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा
सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा

उठे और सूरज को प्रणाम करे
और अपना आज का दिन अच्छा बनाये
कुछ अच्छा करे और अच्छा सिखाये
बस ध्यान रहे आज का दिन बेकार न जाए
Good Morning

सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें
हमारा सन्देश ले कर आया है ढेर सारा प्यार

खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का
जिसके बिना ये दिन है अधूरा
Good Morning

सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है
आपको सुबह का पहला सलाम देना है
गुजरे सारा दिन आपका खुशी में
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है
शुभ प्रभात

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है

कभी भुला देते हो, कभी याद कर लेते हो
कभी रुला देते हो, कभी हसा देते हो
पर सच कहू जब आप दिल से याद करते हो
तो जिंदगी का एक पल बढा देते हो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।