Good Morning Wishes: मोटिवेशन से भरे इन मैसेज के साथ अपनों को बोलें 'गुड मॉर्निंग'
Good Morning Wishes: किसी रिश्तेदार या दोस्त का दिन खराब जा रहा हो और उसे पॉजिटिव बातों से मोटिवेट करने की जरूरत हो तो इन शानदार गुड मॉर्निंग मैसेज के साथ उसके दिन को स्पेशल बना दें और मुश्किले हल करे

हर सुबह उठकर खुद को पूरे दिन की भागदौड़ और संघर्ष के लिए रेडी करना बेहद जरूरी है। कभी दिल भारी लग रहा हो और काम में जी ना लगता हो। तो दोस्तों के मैसेज मोटिवेट करते हैं। अपने ऐसे ही किसी दोस्त या रिश्तेदार को मोटिवेशन से भरे ये गुड मॉर्निंग मैसेज जरूर भेजें। जिसे पढ़कर उसके मन में ऊर्जा का संचार हो जाए।
इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं,
बस पहचान बुरे वक़्त में होती है।
सुप्रभात
सफल लोग रास्ते बदलते हैं इरादे नहीं,
और असफल लोग अपने इरादे ही बदल लेते हैं।
सुप्रभातम
अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है..
देर करने वाले इन्हें खो देते हैं।
सुप्रभातम
खिलते फूल जैसे लबों पर हसी हो,
ना कोई गम हो ना बेबसी हो
सलामत रहे जिंदगी का ये सफर
जहां आप रहो वहां बस खुशी ही खुशी हो
ताकत और पैसा जिंदगी के फल हैं,
परिवार और मित्र जिंदगी की जड़ हैं।
सुप्रभात
स्वाद छोड़ दो तो शरीर को लाभ है
विवाद छोड़ तो तो संबंधों को लाभ है
और अगर व्यर्थ चिंता छोड़ दो तो पूरे जीवन को लाभ है।
सुप्रभात
शान्त, सुखद एवं सुनहरे दिन की मंगल कामनाओं के साथ प्रात. कालीन नमन!!
हृदय से नमस्कार,
गुड मॉर्निंग
दुनिया का सबसे सुंदर गिफ्ट किसी को दिल से याद करना
और उसे एहसास दिलाना कि आप हमारे लिए स्पेशल हो
गुड मॉर्निंग
अगर सच में कुछ करने की ठान लोगे तो रास्ता भी निकाल लोगे वरना बहाना निकालना तो आसान ही है।
सुप्रभात सुविचार
ईश्वर को मत बताइए कि कितनी मुश्किलें हैं आपके पास
मुश्किलों को ये बताइए कि ईश्वर हैं आपके साथ
गुड मॉर्निंग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।