Mahashivratri 2024 Wishes: भोलेबाबा का पाना का आशीष तो शिव भक्तों को भेजें महाशिवरात्रि के ये शुभकामना संदेश
Mahashivratri 2024 Wishes: अगर आप भी महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व की शुभकामनाएं अपनों तक पहुंचाना चाहते हैं तो ये महाशिवरात्रि के बधाई संदेश उन्हें भेज सकते हैं। इस दिन सच्ची श्रद्धा और निष्ठा से पूजा
Happy Mahashivratri Wishes 2024: देशभर में इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि के दिन भोलेबाबा के भक्त उनकी पूजा-अर्चना के साथ दिनभर का उपवास भी रखते हैं। माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस दिन सच्ची श्रद्धा और निष्ठा से पूजा अर्चना करने वाले भक्त की हर मनोकामना पूर्ण होती है। अगर आप भी महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व की शुभकामनाएं अपनों तक पहुंचाना चाहते हैं तो ये महाशिवरात्रि के बधाई संदेश उन्हें भेज सकते हैं।
महाशिवरात्रि के शुभकामना संदेश-
-ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
-तेरी चौखट पर सिर रख दिया है भार मेरा उठाना पड़ेगा,
मैं भला हूँ, बुरा हूँ,
मेरे भोले भंडारी मुझको अपना बनाना पड़ेगा।
हैप्पी महाशिवरात्रि !!
-आज जमा लो भांग का रंग,
आपका जीवन बीते खुशियों के संग.
भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर,
जिंदगी में भर जाए नई उमंग.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
-ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
-तन की जाने
मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
-शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
-गरज उठे गगन सारा
समंदर छोड़े, अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
-शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया।
ॐ नमः शिवाय!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
-एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
-कंठ जिनका नीला,
माथे पर जिसके चन्द्रमा विराजे,
मन के भोले-भाले,
एक हाथ में त्रिशूल धारे,
एक हाथ में डमरू पकड़ें,
बारम बार नमन है ऐसे प्रभु को मेरा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।