Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपspread positivity with motivational shayari to friends send this beautiful good morning wishes in hindi

Good Morning Wishes: निराशा के भंवर में गोते लगा रहे दोस्त को भेजे पॉजिटिव एनर्जी से भरे ये मैसेज

Good Morning Wishes: दोस्तों को निगेटिव विचारों से मुक्त कर आशा दिलाना और सकारात्मक बातें करना एक सच्चे दोस्त का ही काम है। आप सच्चे दोस्त हैं तो इन मैसेज को लाइफ में पॉजिटिव एनर्जी फैलाने के लिए भेजे

Aparajita लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 May 2024 06:02 AM
share Share
Follow Us on

कभी ना कभी हर किसी को मोटिवेशन और पॉजिटिव एनर्जी की जरूरत होती है। और इस पॉजिटिव एनर्जी को देने में मदद करते हैं जिगरी दोस्त। अगर आप भी सच्चे वाले दोस्त हैं तो अपने प्यारे दोस्त को निराश या हताश ना होने दें बल्कि इन मोटिवेशनल मैसेज के जरिए पॉजिटिव संदेश दें। जिससे कि लाइफ में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले। साथ ही आपकी सच्ची दोस्ती भी बनी रहे।

Hindi Motivational Massage

रात में ईश्वर से मुलाकात हुई
थोड़ी ही सही पर बात हुई
मैंने आप लोगों के बारे में भी पूछा
कि ये इंसान कैसे हैं
ईश्वर बोले-रिश्ता बनाए रखना
बिल्कुल मेरे जैसे हैं।

हर जलते दिये तले अंधेरा होता है
हर रात के पीछे एक सवेरा होता है,
लोग डर जाते हैं मुश्किलों को देखकर
पर हर मुश्किल के पीछे
सफलता का सवेरा होता है।
गुड मॉर्निंग

खुद को खुश रखिए
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।
गुड मॉर्निंग

आपका हर पर हर दिन शुभ हो
हंसते रहे हंसाते रहें
गुड मॉर्निंग

अच्छा लगता है मुझे
उन लोगों को सुबह का 
गुड मॉर्निंग भेजना
जो मेरे सामने ना होते हुए भी
मेरे दिल के बहुत करीब 
होने का एहसास दिलाते हैं।
गुड मॉर्निंग

रिश्ता कभी खत्म नहीं होता
बातों से छूटा तो आंखों में रह जाता है
आंखों से छूटा तो यादों में रह जाता है।

शब्द चाहे कैसे भी हों
मन खुश करे तो अर्थ है
वरना सब व्यर्थ है।
गुड मॉर्निंग
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें