Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपSend these best message to your friends and loved ones the day will start with happiness

Morning Message: दोस्तों और अपनों को भेजें ये बेस्ट मैसेज, खुशी के साथ होगी दिन की शुरुआत

Good Morning Message: दिन की शुरुआत हमेशा उत्‍साह और नई ऊर्जा के साथ करनी चाहिए। एक अच्छी शुरुआत के लिए आप एक दूसरे को बेहतरीन गुड मॉर्निंग विश भेज सकते हैं। देखिए, बेस्ट गुड मॉर्निंग विश-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 March 2024 12:06 AM
share Share

नया दिन एक नई उमंग लेकर आता है। आज यानी 25 मार्च को होली सेलिब्रेट की जा रही है, ऐसे में एक अच्छी शुरुआत के लिए आप कुछ बेहतरीन गुड मॉर्निंग मैसेज अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं। एक अच्‍छी शुरुआत हमें नए मुकाम तक पहुंचा सकती है। ऐसे में यहां देखिए दोस्तों और परिजनों को भेजने के लिए बेस्ट गुड मॉर्निंग मैसेज- 

बेस्ट गुड मॉर्निंग विश (Best Good Morning Wishes)

सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया।
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।
गुड मॉर्निंग

पानी और रिश्ते एक समान ही हैं,
दोनों का न रंग है न कोई रूप है।
फिर भी जीने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं...
गुड मॉर्निंग

खिलते फूल जैसे लबों पर हसी हो,
न कोई गम हो ना बेबसी हो।
सलामत रहे जिंदगी का ये सफर,
जहां आप रहो वहां बस।
खुशियां ही खुशियं हो..
गुड मॉर्निंग

कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोएं क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोएं क्यों?
आपका दिन शुभ हो!
गुड मॉर्निंग

पानी और रिश्ते एक समान ही हैं,
दोनों का न रंग है न कोई रूप है।
फिर भी जीने के लिए बेहद जरूरी है।
गुड मॉर्निंग

जहां सूर्य की किरण हो,
वहीं प्रकाश होता है
और जहां प्रेम की भाषा हो।
वहीं परिवार होता है।
गुड मॉर्निंग

जीवन की सबसे बड़ी खुशी,
उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं,
तुम नहीं कर सकते
गुड मॉर्निंग

यदि आप अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं, 
तो सबसे पहले जागना जरूरी है।
गुड मॉर्निंग

न किसी के आभाव में जियो, 
न किसी के प्रभाव में जियो,
जिन्दगी आपकी है, 
बस अपने मस्त स्वाभाव में जियो। 
गुड मॉर्निंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें